|
'सद्दाम अगले कुछ दिनों में सौंपे जाएँगे' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ी सरकार के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मुवफ़्फ़क़ अल-रुबाई का कहना है कि सद्दाम हुसैन को अगले कुछ ही दिनों में इराक़ियों को सौंप दिया जाएगा. सीबीएस टेलीविज़न नेटवर्क को दिए एक साक्षात्कार में रुबाई ने कहा कि उसके बाद एक ख़ास अदालत में इराक़ी नेता पर मुक़दमा चलाया जाएगा. सद्दाम हुसैन का मसला इराक़ की अंतरिम सरकार के लिए हमेशा से ही संवेदनशील मसला रहने वाला है और ख़ासतौर पर तब जबकि 30 जून को वहाँ सत्ता का हस्तांतरण होना है. इसे ही देखते हुए अब अल-रुबाई ने ज़ोर दिया है कि सद्दाम हुसैन तो इराक़ियों के ही नियंत्रण में रहेंगे. इसके बाद कुछ और ब्यौरा देते हुए उन्होंने कहा कि सद्दाम हुसैन को अगले कुछ ही दिनों में दो अमरीकी सैनिक चार इराक़ी पुलिसकर्मियों को सौंप देंगे जिसके बाद उन्हें बेड़ियों में रखा जाएगा. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने कहा कि इराक़ के पूर्व शासक को उसके बाद एक जज के सामने पेश किया जाएगा जहाँ उन्हें उनके अधिकारों के बारे में बताया जाएगा. रुबाई ने बताया कि जो भी मुक़दमा चलेगा उसमें ज़ोर सद्दाम हुसैन के अपराधों पर होगा. उनका कहना था कि सद्दाम हुसैन से ये भी पूछा जाएगा कि उन्होंने हज़ारों लोगों की हत्या क्यों की और कुवैत पर हमला क्यों किया? अमरीकी टेलीविज़न को ही दिए एक अन्य साक्षात्कार में इराक़ के प्रधानमंत्री ईयाद अलावी ने उम्मीद ज़ाहिर की कि सद्दाम हुसैन को चार जुलाई तक इराक़ी लोगों की वैधानिक हिरासत में सौंप दिया जाएगा. मगर अमरीकी स्पष्ट रूप से चाहते हैं कि सद्दाम हुसैन उन्हीं की जेल में रहें जिसकी चाबी भी उन्हीं के हाथों में हो. अमरीकी विदेश मंत्री कॉलिन पॉवेल का कहना है कि वैधानिक हिरासत तो दे दी जाएगी मगर नज़दीक़ी भविष्य में सद्दाम हुसैन को रखा अमरीकी हिरासत में ही जाएगा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||