|
'सुरक्षा सुनिश्चित होने पर सद्दाम को सौंपेंगे' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने कहा है कि जब इराक़ में सुरक्षा की स्थिति ठीक हो जाएगी तब पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन को अंतरिम सरकार को सौंप दिया जाएगा. उन्होंने सद्दाम हुसैन को अंतरिम इराक़ी सरकार को सौंपने के लिए कोई समय सीमा तय करने से इंकार कर दिया. पहले यह माना जा रहा था कि तीस जून तक अन्य युद्ध बंदियो के साथ सद्दाम हुसैन को भी अंतरिम सरकार को सौंपा जा सकता है. पत्रकारों से राष्ट्रपति बुश ने कहा है कि पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन को 'उपयुक्त समय' पर अंतरिम सरकार को सौंप दिया जाएगा. इराक़ के अंतरिम सरकार के प्रधानमंत्री इयाद अलावी ने कहा है कि वे चाहते हैं कि सद्दाम हुसैन को तीस जून से पहले ही अंतरिम सरकार को सौंप दिया जाए. जिनीवा समझौते के तहत जब तीस जून को अमरीका इराक़ी अंतरिम सरकार को सत्ता सौंपेगा तो उसी दिन से सद्दाम हुसैन का 'युद्धबंदी' का दर्जा समाप्त हो जाएगा. रेडक्रॉस का भी कहना है कि नियमों के अनुसार या तो सद्दाम हुसैन तो रिहा करना होगा या फिर उन पर मुकदमे की शुरुआत करनी होगी. अमरीकी अधिकारियों ने स्वीकार किया है कि इराक़ियों के साथ सद्दाम हुसैन को सौंपने के बारे में चर्चा हो रही है. अमरीका चाहता है कि जब भी सद्दाम हुसैन को इराक़ी सरकार के हवाले किया जाए तो सुरक्षा व्यवस्था ऐसी हो कि वे फ़रार न हो सकें. दूसरी ओर इराक़ में युद्दबंदियों पर मुकदमों के लिए बनाए गए विशेष ट्रिब्यूनल के प्रमुख सलेम चलाबी का कहना है कि इराक़ में जल्दी ही सद्दाम हुसैन को गिरफ़्तार करने के लिए प्रावधान तैयार हो जाएँगें. उनका कहना है कि अंतरिम सरकार जल्दी ही पूर्व प्रशासकों की गिरफ़्तारी के लिए वारंट जारी करेगी. इराक़ में नया कमांडर अमरीकी सैन्य मुख्यालय पेंटागन ने इन ख़बरों की पुष्टि की है कि इराक़ में अमरीकी सेना के कमांडर लेफ़्टिनेंट जनरल रिकार्डो साँचेज़ की जगह और ज़्यादा अनुभवी कमांडर भेजा जा रहा है. हालांकि इस बात से इंकार किया गया है कि इस परिवर्तन का संबंध इराक़ी क़ैदियों के साथ हुए दुर्वव्यवहार से है. पेंटागन ने इस ज़िम्मेदारी के लिए जिसका चयन किया है वे जनरल जॉर्ज कैसी हैं. इस समय जनरल कैली अमरीकी सेना में नंबर दो पर हैं. बीबीसी संवाददाता निक चाइल्ड्स का कहना है कि इससे साबित होता है कि पेंटागन इराक़ में अगले कुछ महीनों को कितना गंभीर मान रहा है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||