|
मध्य पूर्व के लोग लोकतंत्र चाहते हैं: बुश | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने कहा है कि मध्य पूर्व के लोग लोकतंत्र चाहते हैं और जी-8 देशों के नेताओं को उनका समर्थन करना चाहिए. जी-8 सम्मेलन के अंत में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति बुश ने कहा कि पूरे क्षेत्र में बदलाव की हवा चल रही है. उनका कहना था कि वहाँ सुधारों को लेकर आम राय बन रही है. उनका कहना था कि वे जी-8 के नेताओं के इराक़ में सहयोग देने से उत्साहित हैं लेकिन उन्हें नहीं लगता कि नैटो को इराक़ में अतिरिक्त सैनिक भेजने पड़ेंगे. उन्होंने औद्योगिक देशों से अनुरोध किया कि वे व्यापार के रास्ते में आने वाली बाधाओं को कम करें क्योकि इनसे विकासशील देशों की प्रगति रुक रही है. राष्ट्रपति बुश का कहना था कि मंगलवार के इराक़ प्रस्ताव के संयुक्त राष्ट्र में पारित हो जाने के बाद इराक़ी लोगों को आश्वस्त हो जाना चाहिए कि वहाँ लोकतंत्र स्थापित करने के लिए पूरी दुनिया उनके साथ है. इससे पहले जी-8 के नेताओं ने दुनिया के ग़रीब देशों के लिए कर्ज़े में दो साल के लिए रियायत देने की घोषणा की है. इससे 27 देशों को फ़ायदा होगा जिनमें से अधिकतर अफ़्रीका में हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||