|
इराक में तेल पाइपलाइन पर हमला | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ के दक्षिणी भाग में स्थित तेल की पाइपलाइन पर विद्रोहियों ने हमला किया है जिससे तेल का निर्यात बुरी तरह प्रभावित हुआ है. इराक़ के तेल मंत्री तामीर गदबन ने कहा है कि बसरा के दक्षिण में स्थित तेल निर्यात की मुख्य पाइपलाइन को उड़ा दिया गया है और उसकी मरम्मत करने में कई दिन लगेंगे. इस पाइपलाइन पर यह दूसरा हमला था. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि पिछले कुछ महीनों में इराक़ की तेल इकाइयों पर कई हमले हो चुके हैं लेकिन ये हमला काफ़ी बड़ा औऱ गंभीर था. माना जा रहा है इराक़ के तेल निर्यात में लगभग दो-तिहाई की गिरावट आई है. जैसे ही हमले की ख़बर फैली, अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में तेल की कीमत लगभग एक डॉलर प्रति बैरल बढ़ गई. इराक़ी अधिकारी इसके लिए सद्दाम हुसैन के वफ़ादारों और अल क़ायदा समर्थकों को ज़िम्मेदार मान रहे हैं. उधर बग़दाद में विदेशी ठेकेदारों पर एक और हमला हुआ है. दिन दहाड़े बंदूकधारियों ने एक काफ़िले पर हमला किया जब वह एयरपोर्ट के पास जा रहा था. इराक़ के नए प्रधानमंत्री ईयाद आलावी ने कहा है इस घटना से देश को लगभग बीस करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||