|
'अमरीका सद्दाम हुसैन को सौंप देगा' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ के अंतरिम प्रधानमंत्री ईयाद अलावी ने कहा है कि अमरीकी गठबंधन जल्द ही सद्दाम हुसैन को उनके हवाले कर देगा. इराक़ी युद्ध अपराध ट्राइब्यूनल के प्रमुख सालेम चलाबी ने भी कहा है कि वे सद्दाम हुसैन का मामला अपने हाथ में लेने की तैयारी कर रहे हैं. अरबी टीवी चैनल अल जज़ीरा से बातचीत में इराक़ी प्रधानमंत्री अलावी ने कहा, "सद्दाम हुसैन एक-दो सप्ताह में हमारे हवाले कर दिए जाएँगे." इस महीने की 30 तारीख़ को अमरीका इराक़ की सत्ता अंतरिम सरकार के हाथों में सौंप रहा है. इससे पहले रेड क्रॉस ने भी कहा था कि 30 जून के पहले इराक़ी क़ैदियों को या तो छोड़ दिया जाए या फिर उनके ख़िलाफ़ आरोप तय किए जाएँ. लेकिन अमरीका का कहना है कि पाँच हज़ार से ज़्यादा इराक़ी क़ैदी गठबंधन सैनिकों के लिए ख़तरा हैं और वे उसकी हिरासत में बने रहेंगे. लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि इनमें सद्दाम हुसैन शामिल हैं या नहीं. दूसरी ओर इराक़ी युद्ध अपराध पंचाट के प्रमुख सालेम चलाबी का कहना है कि वे सद्दाम हुसैन का मामला अपने हाथ में लेने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही सद्दाम हुसैन के लिए एक बंदी गृह तैयार हो जाएगा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||