|
बग़दाद कार बम विस्फोट में 12 की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ की राजधानी बग़दाद में फिर कार बम विस्फोट हुआ है जिसमें कम से कम 12 लोग मारे गए हैं. बड़ी संख्या में लोगों के घायल होने की भी ख़बर है. विस्फोट राजधानी बग़दाद के एक व्यस्त इलाक़े में हुआ. मौक़े पर मौजूद एक पुलिसवाले ने बताया कि विस्फोट एक कार में हुआ. लोगों का कहना है कि विस्फोट में उस ख़ास वाहन को निशाना बनाया गया जिसमें अक्सर गठबंधन के अधिकारी या विदेशी ठेकेदार सफ़र करते हैं. विस्फोट तहरीर स्क्वेयर के निकट हुआ जहाँ इराक़ी पुलिस की एक चौकी थी. विस्फोट इतना ज़बरदस्त था कि एक इमारत पूरी तरह तबाह हो गई. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अमरीकी सैनिकों ने इलाक़े की नाकेबंदी कर दी है. रविवार को भी राजधानी बग़दाद में एक कार बम विस्फोट हुआ था जिसमें कम से कम सात इराक़ी मारे गए थे. अमरीकी सैनिक प्रवक्ता ने रविवार के कार बम धमाके में मरने वालों की संख्या 12 बताई है लेकिन अस्पताल के सूत्रों ने सात लोगों के मारे जाने की बात कही है. पिछले दो दिनों से अंतरिम सरकार के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों को भी निशाना बनाया गया है. जिनमें विदेश उपमंत्री बासम क़ूबा सहित दो अन्य अधिकारी भी मारे गए हैं. जानकारों का कहना है कि जैसे-जैसे इराक़ में अंतरिम सरकार को सत्ता सौंपे जाने की तारीख़ क़रीब आ रही है वैसे-वैसे हिंसक घटनाएँ बढ़ रहीं हैं. अमरीका इस महीने की 30 तारीख़ को इराक़ की अंतरिम सरकार को सत्ता सौंप रहा है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||