|
इराक़ में हिंसक दिन, 22 की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में एक कार बम विस्फोट में कम से कम 22 लोगों के मारे जाने की ख़बर है. जिनमें से दो बड़ी शिक्षा हस्तियाँ, चार इराक़ी पुलिस के जवान और एक अमरीकी सैनिक भी हैं. एक कार बम धमाका राजधानी बग़दाद में एक अमरीकी सैनिक अड्डे के नज़दीक हुआ. ख़बरों में बताया गया है कि यह विस्फोट उस समय हुआ जब एक पुलिस गश्ती दल वहाँ से गुज़र रहा था. इराक़ी पुलिस के प्रवक्ता कैप्टन अब्दुल रज़्ज़ाक़ कादेम ने बताया कि विस्फोट में चार पुलिसकर्मी भी मारे गए. उनके अलावा आठ अन्य लोग इस विस्फोट की भेंट चढ़ गए. दूसरी ओर एक अन्य घटना में शिक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इराक़ी अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है. सांस्कृतिक संबंधों के निदेशक कमाल-अल जरा को उस समय गोली मारी गई जब वे अपने घर से निकल रहे थे. यह हादसा पश्चिमी बग़दाद के ग़ज़ालिया क़स्बे में हुआ. जरा को गंभीर स्थिति में अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी मौत हो गई. ग़ज़ालिया सुन्नी मुसलमानों के प्रभुत्व वाला इलाक़ा है जहाँ अभी भी पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन के समर्थक बड़ी संख्या में रहते हैं. कुछ देर बाद बग़दाद विश्वविद्यालय साबरी अल बयाती में एक प्रोफ़ेसर की भी बब अल मुआवदाम इलाक़े में हत्या कर दी गई.
राजधानी बग़दाद के सद्र सिटी इलाक़े में अमरीकी सैनिकों के साथ लड़ाई में कम से कम पाँच इराक़ी मारे गए. देश में अमरीका के समर्थन से चलने वाले टेलीविज़न के दो कर्मचारी सीरियाई सीमा के नज़दीक मृत पाए गए. बग़दाद के उत्तर में एक स्थान पर एक बम और छोटे हथियार से हुए एक हमले में एक अमरीकी सैनिक मारा गया और दो अन्य घायल हो गए. शनिवार को ही अंतरिम सरकार में विदेश उपमंत्री बासम क़ूबा की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस बीच राजधानी बग़दाद स्थित अमरीकी गठबंधन सेना के मुख्यालय के नज़दीक भी कई धमाकों की ख़बर है. इस इलाक़े से धुआँ निकलते देखा गया. लेकिन अभी तक हताहतों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. बीबीसी संवाददाता बार्नबी फ़िलिप्स का कहना है कि हमलावर लोगों को यह संदेश देना चाहते हैं कि जो भी अंतरिम सरकार में शामिल होगा वह निशाने पर रहेगा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||