|
एक नए इराक़ का निर्माण होगा: अलावी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ के प्रधानमंत्री ईयाद अलावी ने अपने देश में सत्ता हस्तांतरण का स्वागत करते हुए कहा है कि उनकी सरकार एक ऐसे नए इराक़ का निर्माण करेगी जहाँ हर व्यक्ति गरिमा के साथ जी सके. इराक़ की अंतरिम सरकार को नियत समय से दो दिन पहले ही सत्ता सौंप दी गई है. इसके बाद इराक़ की अंतरिम सरकार के प्रधानमंत्री ईयाद अलावी ने अपने मंत्रियों सहित शपथ ले ली. पहले अमरीकी प्रशासन ने 30 जून को इराक़ियों को सत्ता सौंपने की घोषणा की थी. शपथ लेने के बाद टेलीविज़न पर दिए गए अपने भाषण में प्रधानमंत्री अलावी ने कहा है कि अब हर इराक़ी को सम्मान से जीने का हक़ होगा, चाहे वह जिस जाति-संप्रदाय, रंग या क्षेत्र का हो. उन्होंने उन देशों के प्रति आभार जताया जिनकी वजह से इराक़ में सद्दाम हुसैन का शासन समाप्त हो सका. इससे पहले बग़दाद में एक सादे समारोह में अमरीकी प्रशासक पॉल ब्रेमर ने इराक़ की संप्रभुता के दस्तावेज़ एक इराक़ी जज को सौंपे. इस अवसर पर प्रधानमंत्री अलावी भी मौजूद थे. इस ख़बर की घोषणा सबसे पहले इराक़ी अंतरिम सरकार के विदेश मंत्री होशयार ज़ेबारी ने तुर्की में ब्रितानी प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर से बातचीत के बाद की. वहाँ नैटो का दो दिनों का सम्मेलन हो रहा है. संभावना है कि अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश और टोनी ब्लेयर दोपहर बाद वहाँ एक पत्रकारवार्ता करेंगे. ब्रेमर इराक़ छोड़ गए अमरीकी प्रशासक पॉल ब्रेमर ने इराक़ी संप्रभुता के दस्तावेज़ सौंपने के बाद कहा, " अमरीकी नेतृत्व वाली गठबंधन सेना इराक़ की मुक्ति के लिए यहाँ आई थी...जिसने भी सद्दाम हुसैन की छोड़ी हुई सामूहिक कब्रों को देखा है वह इसकी पुष्टि कर सकता है." सत्ता हस्तांतरण के दस्तावेज़ सौंपने के बाद अमरीकी प्रशासक ब्रेमर इराक़ छोड़ गए हैं. अधिकारियों का कहना है कि उनके विमान ने बग़दाद विमानतल से उड़ान भरी लेकिन वे कहाँ गए हैं इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. वैसे भी सत्ता हस्तांतरण के बाद इराक़ में उस अमरीकी प्रशासन का अस्तित्व समाप्त हो गया है, जिसका नेतृत्व पॉल ब्रेमर कर रहे थे. बुश ख़ुश अमरीकी प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि राष्ट्रपति बुश को समय से पहले सत्ता के हस्तांतरण की संभावना की जानकारी कई दिनों पहले से थी लेकिन सत्ता हस्तांतरण का फ़ैसला रविवार की दोपहर अंतरिम सरकार ने ही किया. इसके बाद ही राष्ट्रपति बुश को सूचित किया गया. अधिकारियों का कहना था कि इस ख़बर से राष्ट्रपति ख़ुश हुए और उन्होंने कहा कि इससे ज़ाहिर होता है कि अंतरिम सरकार न केवल अस्तित्व में है बल्कि वह काम भी कर रही है. अधिकारियों का कहना था कि राष्ट्रपति बुश ने कहा है कि इस परिवर्तन से सरकार के पास परिस्थियों से निपटने के लिए ज़्यादा वैधानिक अधिकार आ जाएँगे. महत्वपूर्ण बीबीसी के कूटनीतिक मामलों के संवाददाता का कहना है कि इराक़ में इस साल के अंत तक प्रजातांत्रिक सरकार के गठन की संयुक्त राष्ट्र की योजना की दिशा में सत्ता का हस्तांतरण एक बहुत ही महत्वपूर्ण कदम है. लेकिन उनका कहना है कि इस सत्ता हस्तांतरण से इराक़ की सड़कों पर बहुत कम परिवर्तन दिखाई पड़ेगा क्योंकि इराक़ में चल रहे उपद्रव से निपटने के लिए इराक़ की अंतरिम सरकार अभी भी अमरीकी गठबंधन सेना के भरोसे रहेगी. संवाददाता का कहना है कि सरकार की पहली परीक्षा सुरक्षा के मोर्चे पर ही होगी जिस पर देश की आर्थिक स्थिति और राजनीतिक प्रक्रिया का भविष्य निर्भर करता है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||