|
बग़दाद में कार बम धमाका | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ की राजधानी बग़दाद में ग्रीन ज़ोन के ठीक बाहर हुए एक ज़बरदस्त धमाके में कम से कम चार लोग मारे गए हैं. बग़दाद के ग्रीन ज़ोन इलाक़े में अंतरिम सरकार का मुख्यालय और कई विदेशी राजनयिकों के कार्यालय हैं. ख़बरों में बताया गया है कि ग्रीन ज़ोन के ठीक बाहर एक पुलिस स्टेशन के निकट कार बम का धमाका हुआ. अस्पताल सूत्रों के मुताबिक़ धमाके में कम से कम 30 लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक दिन पहले शुक्रवार को राजधनी बग़दाद में दो बड़े हमले हुए थे जिनमें 12 पुलिसकर्मियों सहित 26 लोग मारे गए थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शनिवार की सुबह उन्होंने एक ट्रक को पुलिस स्टेशन की ओर तेज़ी से जाते देखा और उसके बाद धमाका हो गया. इलाक़ा इस इलाक़ा बग़दाद के ग्रीन ज़ोन के बिल्कुल क़रीब है जहाँ अंतरिम सरकार और कई विदेशी राजनयिकों के कार्यालय हैं.
एक पुलिसकर्मी ने बीबीसी को बताया कि उन्होंने धमाके के बाद इलाक़े में लोगों के क्षत-विक्षत शव बिखरे देखे. अमरीकी दूतावास के प्रवक्ता बॉब कैलेहॉन ने बताया कि धमाके में कोई भी अमरीकी या गठबंधन देशों का कर्मचारी मारा या घायल नहीं हुआ है. शुक्रवार को चरमपंथियों ने बग़दाद के अल उम्मल ज़िले में एक पुलिस स्टेशन पर हमला किया था. जिसमें कम से कम 12 लोग मारे गए थे. चरमपंथियों ने क़रीब 50 बंदियों को छुड़ा लिया और भारी मात्रा में हथियार लूट कर ले गए. इसके तुरंत बाद बग़दाद में ही एक शिया मस्जिद के बाहर हुए धमाके में कम से कम 14 लोग मारे गए और 19 घायल हो गए. यह धमाका उस समय हुआ जब लोग की नमाज़ के बाद लौट रहे थे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||