|
'संकट में हैं इराक़ की स्वास्थ्य सुविधाएँ' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन के एक स्वयंसेवी चिकित्सा संगठन मेडैक (एमईडीएसी) ने अपनी ताज़ा रिपोर्ट में कहा है कि गत वर्ष मार्च में अमरीकी नेतृत्ववाली सेनाओं द्वारा इराक़ पर हमले के बाद से वहाँ चिकित्सा व्यवस्था लगातार ख़राब हुई है. इराक़ी सरकार ने इस रिपोर्ट के निष्कर्षों का खंडन करते हुए इसे अवैज्ञानिक करार दिया और कहा कि पिछले कुछ महीनों में इराक़ की चिकित्सा व्यवस्था में सुधार आया है. मैडेक एक ऐसी ब्रितानी चिकित्सा संस्था है जो युद्ध और ग़रीबी से प्रभावित क्षेत्रों में चिकित्सा संबंधी स्थितियों पर निगरानी रखती है. इसकी ताज़ा रिपोर्ट इराक़ में चिकित्सा स्थिति की अत्यंत निराशाजनक तस्वीर पेश करती है. रिपोर्ट में कहा गया है कि इराक़ में टायफ़ॉयड जैसी बीमारियाँ फैलने की आशंका है, दवाइयों की आपूर्ति में बाधा के कारण कई टीका कार्यक्रम बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं. रिपोर्ट में इस बात की भी मिसालें दी गई है कि किस तरह इराक़ पर हमले और वहाँ मची लूटपाट से अस्पताल, प्रयोगशालाएँ और चिकित्सा केंद्रों का नुक़सान हुआ है. संकट इस रिपोर्ट की एक सहलेखिका जेन सालवेज कहती हैं इराक़ में चल रहा संघर्ष सार्वजानिक चिकित्सा व्यवस्था के लिए एक बड़ा संकट है. उन्होंने बताया, "हमारी जानकारी से पता चलता है कि इराक़ में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा रही है और इसके लिए कुछ हद तक वर्ष 2003 में इराक़ पर हुए हमले से उत्पन्न स्थितियां ज़िम्मेदार हैं." इराक़ सरकार के अधिकारी यह ज़रूर स्वीकार करते हैं कि दवाइयों की कमी है लेकिन वे रिपोर्ट के अन्य निष्कर्षों का खंडन करते हैं. इराक़ के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर अलाउद्दीन अलवन का कहना है कि वे मैडेक की रिपोर्ट से सहमत नहीं हैं. उनका मानना है कि इराक़ में सुरक्षा की जो स्थिति है उससे व्यवस्था में सुधार लाने में दिक्कतें पेश आ रही हैं. अलवन ने कहा, "हमने चार वर्षों के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना बनाई है ताकि इराक़ की स्वास्थ्य और चिकित्सा सेवाओं को पटरी पर लाया जा सके. लेकिन हम यह भी कहेंगे कि मौजूदा स्थिति के बावजूद हमने काफ़ी प्रगति की है." सरकार का कहना है कि अगले वर्ष तक लगभग डेढ़ सौ सार्वजानिक स्वास्थ्य केंद्र बना लिए जाएंगे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||