|
नहीं बदलेगी चुनाव तिथि: सरकार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ के अंतरिम प्रधानमंत्री ईयाद अलावी के प्रवक्ता ने कहा है कि सरकार देश में चुनाव जनवरी के अंत में ही करवाएगी. इराक़ के प्रमुख राजनीतिक दलों ने 30 जनवरी को होने वाले चुनावों को स्थगित करने की मांग की थी. प्रमुख कुर्द और सुन्नी नेताओं ने माँग की थी कि मतदान को छह महीने तक टाल दिया जाना चाहिए क्योंकि देश में सुरक्षा स्थिति अच्छी नहीं है. प्रधानमंत्री के प्रवक्ता ने कहा कि उन्होंने आहवान किया है कि सभी इराक़ी लोग चुनाव में भाग लें. सुन्नी बहुल इलाक़ों में विद्रोहियों और गठबंधन सेना के बीच जारी संघर्ष को देखते हुए कई प्रमुख सुन्नी दलों ने पहले ही चुनावों का बहिष्कार करने की घोषणा कर दी है. राहत सामग्री उधर राहत सामग्री इराक़ के फ़लूजा शहर में पहुँचनी शुरु हो गई है. इस महीने की शुरुआत में फ़लूजा पर हुई भीषण बमबारी में लगभग दो हज़ार लोग मारे गए थे. रेड क्रेसेंट के कर्मचारियों ने शहर के केंद्र में अपना शिविर लगाया हुआ है और शहर के विभिन्न भागों में निवासियों के लिए खाद्य सामग्री, पानी, दवाएँ और चादर आदि पहुँचा रहे हैं. फ़लूजा के करीब एक-तिहाई घर नष्ट हो गए हैं. रेड क्रेसेंट के प्रवक्ता का कहना था कि फ़लूजा के लगभग तीन लाख निवासियों के वापस लौटने में दो महीने का समय लगेगा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||