|
फ़लूजा मे हथियार मिलने का दावा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में मौजूद अमरीकी सेना ने दावा किया है कि उन्हें फ़लूज़ा में इतनी भारी मात्रा में हथियार मिले हैं कि उनसे पूरे देश में विद्रोह किया जा सकता था. अमरीकी सैनिक अभी भी शहर में एक इमारत की तलाशी कर रहे हैं जिसपर इस महीने के आरंभ में उन्होंने हमला किया था. उधर फ़लूजा में अभी भी लोगों को बिजली-पानी नहीं मिल पा रहा है. सैनिकों का कहना है कि लड़ाई से पहले शहर छोड़कर चले गए लोगों को वापस आने में अभी कई हफ़्ते लगेंगे. राहत संस्था इराक़ी रेड क्रेसेंट ने कहा है कि उसने फ़लूजा मे लोगों को खाने के सामान दिए हैं. संस्था का कहना है कि उसके स्वयंसेवक शहर में मारे गए लोगों को दफ़नाने में मदद के लिए और शहर में फंसे लोगों को बाहर जाने में मदद देने के लिए अभी शहर में ही रहेंगे. अभियान इस बीच अमरीका, इराक़ और ब्रिटेन के सैनिकों ने बग़दाद के दक्षिण में एक इलाक़े से चरमपंथियों के ख़िलाफ़ एक बड़ा अभियान छेड़ा है. फ़रात नदी के तट पर स्थित गाँवों पर ब्रिटेन के लगभग 500 सैनिकों ने धावा बोला है जहाँ बताया जाता है कि सद्दाम हुसैन के समर्थकों के घर हैं. ब्रिटेन का ख़ुफ़िया अधिकारियों को संदेह है कि ये लोग विदेशी चरमपंथियों के साथ मिलकर एक गुट बना रहे हैं. उन्होंने लगभग 20 लोगों को हिरासत में भी लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||