|
बग़दाद में दो बड़े हमलों में 26 मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ की राजधानी बग़दाद में हुए दो बड़े हमलों में कम से कम 26 लोग मारे गए हैं. सबसे बड़ा हमला बग़दाद में एक शिया मस्जिद के बाहर हुआ. इस मस्जिद के बाहर हुए एक कार बम धमाके में कम से कम 14 लोग मारे गए. अस्पताल सूत्रों का कहना है कि विस्फोट में 19 लोग घायल भी हुए हैं. यह धमाका उस समय हुआ जब लोग सुबह की नमाज़ के बाद लौट रहे थे. इससे पहले केंद्रीय बग़दाद के एक पुलिस स्टेशन पर हुए हमले में 12 लोगों की मौत हो गई. हमला राजधानी बग़दाद के एक और पुलिस स्टेशन पर हमले की ख़बर है. लेकिन हमले में कितने लोग हताहत हुए हैं- इस बारे में पता नहीं चल पाया है. कैप्टेन मोहम्मद अल जुमेली ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया कि विद्रोहियों ने केंद्रीय बग़दाद स्थित अल अमील पुलिस स्टेशन पर मोर्टार से गोले दाग़े. उन्होंने बताया कि उसके बाद क़रीब 15 बंदूकधारी पुलिस स्टेशन में घुस गए और उन्होंने अंधाधुँध गोलीबारी शुरू कर दी. यह पुलिस स्टेशन मुख्य हवाई अड्डे की ओर जाने वाले हाई वे के काफ़ी नज़दीक है. इस पुलिस स्टेशन में पहले से ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी. मौक़े पर मौजूद एक पुलिसकर्मी ने बताया कि बड़ी संख्या में लोग मारे गए हैं. जिनमें बंदी भी शामिल हैं. चरमपंथियों ने पुलिस स्टेशन से हथियार लूट लिए और बंदियों को छोड़ दिया. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||