|
अमरीका ने इराक़ का कर्ज़ माफ़ किया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका ने इराक़ का सारा कर्ज़ माफ़ कर दिया है और उसने दूसरे देशों से भी ऐसा करने के लिए कहा है. इराक़ पर अमरीका का चार अरब 10 करोड़ डॉलर का कर्ज़ था. वाशिंगटन में एक समारोह में अमरीका के विदेश मंत्री कॉलिन पॉवेल ने कहा कि इराक़ में एक नई शुरूआत के लिए यह माफ़ी ज़रूरी थी. इराक़ के वित्त मंत्री ने कर्ज़ देने से मिली इस राहत को एक 'दूसरी आज़ादी' का नाम दिया है. संवाददाताओं का कहना है कि अमरीका ने इराक़ के कर्ज़ की माफ़ी की घोषणा कर उन अन्य देशों से आगे क़दम बढ़ाया है जिन्होंने पिछले महीने इराक़ के 80 प्रतिशत कर्ज़ को माफ़ करने का फ़ैसला किया था. विजय इराक़ के कर्ज़ को माफ़ी देने संबंधी समझौते पर अमरीका के विदेशमंत्री कॉलिन पॉवेल, वित्त मंत्री जॉन स्नो और इराक़ के वित्त मंत्री आदिल अल मेहदी ने वाशिंगटन में दस्तख़त किए. कॉलिन पॉवेल ने कहा,"इराक़ी जनता के लिए ये एक शानदार विजय है और हम दूसरे देशों से भी इराक़ को राहत देने का आग्रह करते हैं". इराक़ पर पेरिस क्लब के नाम से जाने जानेवाले 19 देशों का लगभग 40 अरब का कर्ज़ है जिनमें अमरीका, रूस, जापान और यूरोपीय संघ के देश शामिल हैं. इन देशों ने पिछले माह इराक़ के 80 प्रतिशत कर्ज़ को माफ़ करने का फ़ैसला किया था. मगर इराक़ पर अभी भी पेरिस क्लब में शामिल देशों के अलावा दूसरे देशों का 80 अरब डॉलर का कर्ज़ है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||