|
इराक़ में वरिष्ठ अधिकारी की हत्या | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ की राजधानी बग़दाद के मध्य में बंदूक़धारियों ने इराक़ी संचार मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी की गोली मार कर हत्या कर दी है. क़ासिम इमहावी उस समय कार चला रहे थे जब बंदूक़धारी उनके क़रीब आ गए. इमहावी संचार मंत्रालय के महानिदेशक और अंतरिम इराक़ी सरकार के एक वरिष्ठ सलाहकार थे. यह हत्या ऐसे समय हुई है जब अभी कुछ दिन पहले ही अंतरिम प्रधानमंत्री इयाद अलावी ने सावधान किया था कि जनवरी के चुनाव से पहले विद्रोही अपने हमले तेज़ कर सकते हैं. इससे पहले बुधवार को दक्षिणी इराक़ी शहर करबला में हुए एक ज़बरदस्त बम विस्फोट में सात लोगों की मौत हो गई है और 10 अन्य घायल हुए थे. यह धमाका शिया मुसलमानों के पवित्र स्थल इमाम हुसैन के मज़ार के पास हुआ. इराक़ में बुधवार को चुनाव प्रचार का पहला दिन था और चुनाव अधिकारी हिंसा की आशंका पहले से ही व्यक्त कर रहे थे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||