BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 15 दिसंबर, 2004 को 17:18 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इराक़ी तेल उद्योग के प्रबंधन की आलोचना
इराक़ का तेल उद्योग
रिपोर्ट में इराक़ी तेल व्यापार का हिसाब रखने में कोताही का ज़िक्र है
संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अमरीका के नेतृत्व वाला गठबंधन इराक़ के तेल उद्योग पर ठीक से नियंत्रण रखने मे नाकाम रहा है.

रिपोर्ट में गठबंधन पर आरोप लगाया गया है कि उसके अधीन इराक़ी तेल उद्योग में प्रबंधन गंभीर स्थिति में है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि कुप्रबंधन के कारण ही यह पता नहीं है कि बड़ी मात्रा में तेल कहाँ गए और न ही पैसे का ही कोई हिसाब है.

संयुक्त राष्ट्र के अंतरराष्ट्रीय सलाहकार और निगरानी बोर्ड ने अपनी रिपोर्ट में यह भी कहा है कि गठबंधन अधिकारियों द्वारा इराक़ी कोष से क़रीब 20 अरब डॉलर के हिसाब में कई गड़बड़ियाँ सामने आईं हैं.

बोर्ड का कहना है कि इस कोष का ज़्यादातर हिस्सा तेल की बिक्री से आया है.

पिछले दिनों अमरीकी राजनेताओं ने सद्दाम हुसैन के शासनकाल के दौरान संयुक्त राष्ट्र की तेल के बदले अनाज योजना में बड़ी अनियमितताओं के आरोप लगाए थे.

लेकिन अब संयुक्त राष्ट्र की ताज़ा रिपोर्ट में अमरीका की अगुआई में गड़बड़ियों के आरोप लगाए जा रहे हैं.

वित्तीय कामकाज

इस रिपोर्ट में सद्दाम हुसैन के शासनकाल की समाप्ति के बाद अमरीकी की अगुआई में गठित अंतरिम प्रशासन के वित्तीय संबंधी कामकाज पर कई सवाल उठाए गए हैं.

News image
हाल ही में तेल के बदले अनाज कार्यक्रम में भ्रष्टाचार पर अन्नान की आलोचना हुई थी

संयुक्त राष्ट्र के इस बोर्ड में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक के प्रतिनिधि भी शामिल थे.

बोर्ड ने अपनी रिपोर्ट में इस बात पर ख़ास तौर से चिंता व्यक्त की है कि कैसे हैलीबर्टन जैसी अमरीकी कंपनियों को इराक़ी कोष से इतने बड़े ठेके दे दिए गए.

रिपोर्ट में जिन दूसरी समस्याओं की बात कही गई है, उनमें शामिल हैं- प्रशासन में कमज़ोरी, खाता रखने की अच्छी व्यवस्था का न होना, रिकॉर्ड रखने में कोताही और उन प्रक्रिया का पालन न करना जिन पर सहमति हुई थी.

बोर्ड की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अमरीकी की अगुआई वाला प्रशासन युद्ध की समाप्ति के बाद इराक़ी तेल के ग़ैर क़ानूनी व्यापार को रोक पाने में नाकाम रहा.

रिपोर्ट में कहा गया है कि यह अभी भी पता नहीं चल पाया है कि इससे पुनर्निर्माण कार्यों के लिए राजस्व की कितनी हानि हुई.

बोर्ड ने यह भी कहा कि इराक़ी मंत्रालयों से धन के ग़लत इस्तेमाल को रोकने में भी गठबंधन नाकाम रहा.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>