|
करबला धमाके में सात लोगों की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दक्षिणी इराक़ी शहर करबला में हुए एक ज़बरदस्त बम विस्फोट में सात लोगों की मौत हो गई है और 10 अन्य घायल हुए हैं. यह धमाका शिया मुसलमानों के पवित्र स्थल इमाम हुसैन के मज़ार के पास हुआ. घायलों मे शेख़ अब्दुल मेहदी अल करबलाई भी हैं, जो इराक़ के प्रभावी शिया नेता अयातुल्ला अली अल सिस्तानी के स्थानीय प्रतिनिधि हैं. बग़दाद स्थित बीबीसी संवाददाता का कहना है कि बम धमाका उन्हें जान से मारने की कोशिश लगता है. इराक़ में बुधवार को चुनाव प्रचार का पहला दिन था और चुनाव अधिकारी हिंसा की आशंका पहले से ही व्यक्त कर रहे थे. करबला में एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि धमाका उस समय हुआ जब इमाम हुसैन के मज़ार से लोग शाम की नमाज़ अदा करके लौट रहे थे. अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की कि विस्फोट में सात लोगों की मौत हो गई है और 10 अन्य घायल हैं जिनमें अब्दुल मेहदी अल करबलाई भी शामिल हैं. अधिकारियों का कहना है कि धमाका करबलाई को जान से मारने की कोशिश थी क्योंकि चुनाव से पहले कुछ तत्त्व शिया-सुन्नी संघर्ष को हवा देना चाहते हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||