|
बग़दाद में फिर कार बम फटा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ की राजधानी बगदाद में सोमवार के कार बम विस्फोट के बाद ठीक उसी जगह मंगलवार को एक और कार बम फटा है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अत्यधिक सुरक्षा वाले अंतरराष्ट्रीय परिसर जिसे 'ग्रीन ज़ोन' कहा जाता है के पास यह विस्फोट हुआ. इस विस्फोट में एक नेशनल गार्ड मारा गया है और कम से कम दस लोग घायल हुए हैं. 'ग्रीन ज़ोन' में अमरीकी और ब्रितानी दूतावास और कई महत्वपूर्ण इराक़ी सरकारी दफ़्तर हैं. सोमवार को इस इलाक़े में एक सैनिक नाके पर हुए आत्मघाती हमले में सात लोग मारे गए थे बीबीसी संवाददाता पीटर ग्रेस्ते के अनुसार ग्रीन ज़ोन का मुख्य द्वार इन दिनों बग़दाद के सबसे ख़तरनाक क्षेत्रों में से एक है. हाल के दिनों में ग्रीन ज़ोन के चेकपॉइंट पर यह दूसरा हमला है. इस बार हमलावर चेकपॉइंट के बहुत नज़दीक नहीं पहुँच पाया था. इस बार विस्फोट बग़दाद क्लब के सामने हुआ है जहाँ इराक़ी नेशलन गार्ड्स को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जब यह विस्फोट हुआ तो इराक़ी लोग परिसर के भीतर काम पर जा रहे थे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||