|
'ज़रक़ावी' का दावा, चोट मामूली | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अपने को इराक़ी चरमपंथी नेता अबू मुसाब अल ज़रक़ावी कहने वाले एक व्यक्ति ने ऑडियो टेप में दावा किया है कि वे घायल तो हुए थे लेकिन चोट मामूली थी. यह ऑडियो संदेश एक वेबसाइट पर लगाया गया है. टेप में इस व्यक्ति ने कहा है, "मेरे बारे में यह सूचना दी जा गई कि मैं बुरी तरह घायल था लेकिन मैं आपको भरोसा दिलाना चाहता हूँ कि यह सिर्फ़ अफ़वाह है और व्यर्थ है." अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है कि ऑडियो टेप की आवाज़ ज़रक़ावी की ही है या नहीं. पिछले सप्ताह एक वेबसाइट पर ये ख़बर आई थी कि ज़रक़ावी घायल हैं. इंटरनेट में ज़रक़ावी के घायल होने के बारे में तरह-तरह की ख़बरें आईं. किसी में ये कहा गया कि ज़रक़ावी गंभीर रूप से घायल हैं जबकि एक अन्य ख़बर में ये दावा किया गया कि उन्हें चोट नहीं लगी है और वे इराक़ में संघर्ष का नेतृत्व कर रहे हैं. अमरीकी सैनिक अधिकारियों का कहना था कि कार्रवाई के दौरान जॉर्डन में जन्मा ये चरमपंथी नेता घायल हुआ और लेकिन पकड़ में नहीं आया. संदेश सोमवार को एक वेबसाइट पर जारी हुए इस ऑडियो टेप में अपने को ज़रक़ावी कहने वाले व्यक्ति ने कहा है कि वे अभी भी इराक़ में ही हैं और उनका स्वास्थ्य भी ठीक है. टेप में अपने को ज़रक़ावी कहने वाला व्यक्ति कहता है, "मैं इस समय अपने भाइयों और अपने लोगों के साथ मेसोपोटामिया की ज़मीन पर हूँ. यहाँ मैं अपने धर्म के दुश्मनों और हमला करने वालों के ख़िलाफ़ संघर्ष में हिस्सा भी ले रहा हूँ." समाचार एजेंसी एएफ़पी और रॉयटर की इस ख़बर से पहले इस तरह की रिपोर्टें आई थी कि ज़रक़ावी अल क़ायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन के लिए इंटरनेट पर एक संदेश देने वाला है. रॉयटर के अनुसार ज़रक़ावी के गुट के प्रवक्ता अबू मयसरा अल इराक़ी ने एक बयान में कहा था, "मेरे भाइयों मैं आपको ये ख़बर देना चाहता हूँ कि हमारे शेख़ अबू मुसाब अल ज़रक़ावी जल्द ही अल क़ायदा प्रमुख और मुजाहिदीन के शेख़ ओसामा बिन लादेन को संदेश भेजने वाले हैं." पिछले साल अक्तूबर में भी ज़रक़ावी का एक कथित संदेश इंटरनेट पर जारी हुआ था, जिसमें अल क़ायदा के साथ ज़रक़ावी के गुट के रिश्तों की बात कही गई थी. इराक़ में कई हत्याओं की ज़िम्मेदारी ज़रक़ावी गुट ने ली है. अमरीका ने ज़रक़ावी पर दो करोड़ 50 लाख डॉलर का ईनाम भी रखा है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||