BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'ज़रक़ावी के घायल होने की ख़बर'
अबू मुसाब अल ज़रक़ावी
अबू मुसाब अल ज़रक़ावी को इराक़ में अल क़ायदा का सबसे बड़ा नेता माना जाता है
एक अरबी वेबसाइट ने इराक़ में अल क़ायदा के बड़े नेता अबू मुसाब अल ज़रक़ावी के घायल होने की ख़बर दी है.

इस वेबसाइट पर एक बयान में ये ख़बर दी गई है जो बताया जा रहा है कि अल क़ायदा की ओर से जारी किया गया है.

इस बयान में मुसलमानों से ज़रक़ावी की सेहत ठीक होने के लिए दुआ करने का आग्रह किया गया है.

लेकिन अभी इस बयान की सत्यता की पुष्टि नहीं हो सकी है.

ना तो वेबसाइट पर जारी किए गए बयान में इस बारे में अधिक कुछ बताया गया है.

 इस्लामी दुनिया के देशों..हमारे शेख़ अबू मुसाब अल ज़रक़ावी की बेहतरी के लिए दुआ करें जो ख़ुदा की बंदगी करते हुए घायल हो गए हैं
वेबसाइट पर बयान

और ना ही इराक़ में अमरीका के सैनिक अधिकारियों ने इस बारे में पक्के तौर पर कुछ कह सकने में असमर्थता जताई है.

जोर्डन में जन्मे अबू मुसाब अल ज़रक़ावी को इराक़ में सक्रिय अल क़ायदा का सबसे बड़ा नेता माना जाता है और उनके सिर पर ढाई अरब डॉलर का ईनाम है.

इतना ही ईनाम ओसामा बिन लादेन के सिर पर भी रखा हुआ है.

ज़रक़ावी का हाथ इराक़ में आम लोगों और सुरक्षाबलों पर हमलों के अलावा कई विदेशियों को बंधक बनाने और कई की हत्या में बताया जाता है.

अल क़ायदा के सूचना विभाग की ओर से जारी किए गए एक बयान में कहा गया है,"इस्लामी दुनिया के देशों..हमारे शेख़ अबू मुसाब अल ज़रक़ावी की बेहतरी के लिए दुआ करें जो ख़ुदा की बंदगी करते हुए घायल हो गए हैं".

बयान में साथ ही कहा गया है कि ज़रक़ावी के घायल होने के बाद ख़ुदा के दुश्मनों के विरूद्ध और हमले किए जाने चाहिए.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>