|
ज़रक़ावी ने लंबे संघर्ष की चेतावनी दी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में प्रमुख चरमपंथी नेता अबू मुसाब अल-ज़रक़ावी ने अपने समर्थकों से कहा है कि अमरीका के नेतृत्व वाली सेना के ख़िलाफ़ उनकी लड़ाई कई वर्षों तक चल सकती है. यह बयान एक ऑडियो टेप में आया है, और उसमें आवाज़ ज़रक़ावी की ही बताई जा रही है. ऑडियो टेप ईद के मौक़े पर सामने आया है. उल्लेखनीय है कि अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत भी गुरुवार को ही की है. ज़रक़ावी ने कहा है कि लड़ाइयों का परिणाम दिनों या सप्ताहों में नहीं निकल पाता है. इराक़ी चरमपंथी नेता के अनुसार जिहाद के फल के लिए धैर्य चाहिए क्योंकि इसके लिए महीनों और वर्षों तक लड़ाई करनी पड़ती है. टेप में दर्ज बयान में इराक़ के शिया समुदाय पर अमरीकी सैनिकों का साथ देने का आरोप लगाया गया है. ज़रक़ावी ने आरोप लगाया है कि फ़लूजा के सुन्नी मुसलमानों पर हमला सर्वोच्च शिया नेता अयातुल्ला अल-सिस्तानी की सहमति से किया गया था. उल्लेखनीय है कि अमरीका ने ज़रक़ावी पर ढाई करोड़ डॉलर का पुरस्कार घोषित कर रखा है. माना जाता है कि ज़रक़ावी के संगठन का संबंध अल-क़ायदा संगठन से है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||