|
ज़रक़ावी की पहचान के लिए डीएनए टेस्ट | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ के विदेश मंत्री होशियार ज़ेबारी का कहना है कि यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि क्या अल क़ायदा के इराक़ में नेता अबू मुसाब अल ज़रक़ावी शनिवार को मूसल में हुई लड़ाई में मारे गए थे. होशियार ज़ेबारी का कहना है कि कई शवों के डीएनए टेस्ट किए जा रहे हैं. मूसल में हुई भीषण लड़ाई के बाद ये शव पाए गए थे. वहाँ अमरीकी और इराक़ी सुरक्षाबलों ने विद्रोहियों के ख़िलाफ़ कई छापे मारे थे. लेकिन इराक़ में अमरीकी राजदूत ज़लमै ख़लीलज़ाद का कहना है कि उन्हें नहीं लगता कि अबू मुसाब अल ज़रक़ावी मारे गए हैं. कुछ ही दिन पहले ख़ुद को इराक़ी चरमपंथी नेता अबू मुसाब अल ज़रक़ावी कहने वाले एक व्यक्ति ने ऑडियो टेप में दावा किया था कि वे घायल तो हुए थे लेकिन उन्हें मामूली चोट आई है. यह ऑडियो संदेश एक वेबसाइट पर लगाया गया था. टेप में इस व्यक्ति ने कहा था, "मेरे बारे में यह सूचना दी गई थी कि मैं बुरी तरह घायल हूँ लेकिन मैं आपको भरोसा दिलाना चाहता हूँ कि यह सिर्फ़ अफ़वाह है और व्यर्थ है." लेकिन इसकी स्वतंत्र तौर पर पुष्टि नहीं हो पाई थी. | इससे जुड़ी ख़बरें 'ज़रक़ावी के घायल होने की ख़बर'24 मई, 2005 | पहला पन्ना चरमपंथियों ने जारी किया वीडियो टेप24 जनवरी, 2005 | पहला पन्ना 'ज़रक़ावी का प्रमुख सहयोगी' पकड़ा गया24 जनवरी, 2005 | पहला पन्ना 'ज़रक़ावी के टेप' में जंग का ऐलान23 जनवरी, 2005 | पहला पन्ना ज़रक़ावी ने लंबे संघर्ष की चेतावनी दी21 जनवरी, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||