|
पंजाब में 'दा विंची कोड' पर रोक | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पंजाब सरकार ने चर्चित फ़िल्म 'दा विंची कोड' के प्रदर्शन पर रोक लगा दी है. बहुत विवाद के बाद ये फ़िल्म शुक्रवार को भारत भर में प्रदर्शित होने जा रही है लेकिन इस रोक के बाद इसका प्रदर्शन पंजाब में नहीं हो सकेगा. कांग्रेस शासित राज्य पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने राज्य के रोमन कैथोलिक समुदाय की आपत्तियों के बाद रोक का फ़ैसला किया है. उल्लेखनीय है कि फ़िल्म को लेकर रोमन कैथोलिक समुदाय ने पहले भी आपत्ति की थी और इसके बाद केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रियरंजन दासमुंशी ने कैथोलिक समुदाय के प्रमुख व्यक्तियों के साथ ये फ़िल्म देखी थी. कैथोलिक धार्मिक नेताओं ने कहा था कि यदि फ़िल्म को केवल वयस्कों को देखने की अनुमति दी जाती है और फ़िल्म के शुरु और अंत में ये घोषणा दिखाई जाती है कि फ़िल्म सिर्फ़ कल्पना पर आधारित है तो उन्हें फ़िल्म पर कोई आपत्ति नहीं है.
इन शर्तो को फ़िल्म के वितरक ने मान ली थी और इसके बाद एक हफ़्ते के विलंब से फ़िल्म शुक्रवार को सिनेमाघरों में लगने जा रही है. सेंसर बोर्ड ने बहुत पहले ही इसे प्रमाण पत्र दे दिया था. पंजाब में रोक मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बीबीसी को बताया कि राज्य के रोमन कैथोलिक समुदाय की शिकायतों के बाद उन्हें व्यक्तिगत तौर पर फ़िल्म पर रोक के आदेश दिए हैं. उनका कहना था कि वे मानते हैं कि किसी भी समुदाय की धार्मिक भावनाएँ आहत नहीं करनी चाहिए. कई कैथोलिक नेताओं ने मुख्यमंत्री से कहा था कि फ़िल्म से उनकी धार्मिक भावनाएँ आहत होंगी. जालंधर डायसीज़ के प्रवक्ता फ़ैंको मुलाक्कल ने बीबीसी से कहा, "जिस तरह से काल्पनिक विवरणों को ईसा मसीह से जोड़ा गया है उसके चलते दा विंची कोड फ़िल्म इसाइयों के लिए तो बर्दाश्त करने योग्य नहीं है." उन्होंने फ़िल्म पर रोक लगाने के सरकार के फ़ैसले का स्वागत किया है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'दा विंची कोड' अभी पर्दे पर नहीं 20 मई, 2006 | मनोरंजन 'दा विंची कोड' के सितारों का कान्स में स्वागत19 मई, 2006 | मनोरंजन 'केवल वयस्को के लिए' दा विंची कोड 18 मई, 2006 | मनोरंजन 'दा विंची कोड' का मामला उलझा16 मई, 2006 | मनोरंजन 'दा विंची कोड' का विरोध12 मई, 2006 | मनोरंजन 'दा विंची कोड' पर फ़ैसले में गुप्त संदेश27 अप्रैल, 2006 | मनोरंजन दा विंची कोड पर विवाद उठा27 फ़रवरी, 2006 | मनोरंजन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||