|
ताज महल पाकिस्तान में प्रदर्शित हुई | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत में बनी फ़िल्म ताज महल पाकिस्तान के लाहौर शहर के सिनेमाघरों में प्रदर्शित की गई है. ताज महल पाकिस्तान में गुरुवार को दिखाई गई. ताज महल में पाकिस्तानी अभिनेत्री सोनया जहान ने काम किया है. हाल ही में मुग़ल-ए-आज़म की स्क्रिनिंग भी पाकिस्तान के लाहौर शहर में की गई. पिछले 40 सालों में पाकिस्तान में दिखाई जाने वाली मुग़ल-ए-आज़म पहली भारतीय फ़िल्म है. अब ये फ़िल्म कराची शहर में भी दिखाई जाएगी. ताज महल के रिलीज़ के मौकै पर भारत सरकार एक प्रतिनिधिमंडल भी पाकिस्तान भेजा. इसमें भारत के पर्यटन मंत्री के अलावा फ़िल्मी जगत की कई हस्तियाँ शामिल थीं. इसमें प्रमुख हैं- महेश भट्ट, अकबर खान, संजय खान, फ़रदीन खान और मनीषा कोइराला. पाकिस्तान में बॉलीवुड की फ़िल्मों पर वर्षों से पाबंदी लगी हुई थी. लेकिन ताजमहल, सोहनी महिवाल और मुग़ल-ए-आज़म को पाकिस्तान में प्रदर्शित किए जाने की विशेष छूट मिली है. फ़िल्मों पर पाबंदी
ताज महल का निर्देशन अकबर खान ने किया है. फ़िल्म में शाहजहां की भूमिका निभाई है कबीर बेदी ने जबकि फ़िल्म में औरंगज़ेब बने हैं अरबाज़ खान. उल्लेखनीय है कि मुमताज का रोल निभाया है सोनया जहान ने जो मशहूर गायिका नूरजहाँ की पोती हैं. इस फ़िल्म में मनीषा कोईराला जहाँआरा की भूमिका में हैं. पाकिस्तान ने 1965 में भारत के साथ दूसरे युद्ध के समय भारतीय फ़िल्मों पर पाबंदी लगा दी थी. लेकिन वर्ष 2006 में भारतीय फ़िल्म- सोहनी महिवाल को पाकिस्तान में दिखाए जाने के लिए विशेष छूट दी गई. सोहनी महिवाल एक लोककथा पर आधारित है, जो पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में भी काफ़ी लोकप्रिय है. ये फ़िल्म अभी पाकिस्तान में प्रदर्शित नहीं हुई है. सोहनी-महिवाल के बाद पाकिस्तान के संस्कृति मंत्रालय ने 1960 में बनी मुग़ले आज़म और 2005 में बनी ताजमहल को भी पाकिस्तान में प्रदर्शित करने की अनुमति दे दी थी. लेकिन पाकिस्तान सरकार ने भारतीय फ़िल्मों के पाकिस्तान में प्रदर्शन पर लगी रोक पूरी तरह हटाने के बारे मे अब तक फ़ैसला नहीं किया है. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'ताजमहल बेशक़ीमती फ़िल्म है'26 नवंबर, 2005 | मनोरंजन दो और भारतीय फ़िल्में पाकिस्तान जाएँगी08 फ़रवरी, 2006 | मनोरंजन पाकिस्तान में दिखाई जाएगी सोहनी महिवाल23 जनवरी, 2006 | मनोरंजन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||