|
दो और भारतीय फ़िल्में पाकिस्तान जाएँगी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के संस्कृति मंत्रालय ने सोहनी महिवाल के बाद दो और भारतीय फ़िल्मों के प्रदर्शन की अनुमति दे दी है. ये दो फ़िल्में हैं 1960 में बनी क्लासिक मुग़ले आज़म और 2005 में बनी ताजमहल. ताजमहल में पाकिस्तानी अभिनेत्री सोनिया जहाँ ने भी अभिनय किया है. पाकिस्तान की फ़िल्म सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष ज़ियाउद्दीन खटक ने बताया कि मुग़ले आज़म के प्रदर्शन से होने वाली सारी कमाई भूकंप प्रभावितों को दी जाएगी. शनिवार को पाकिस्तान फ़िल्म सेंसर की बोर्ड की एक बैठक के बाद इस फ़िल्म को प्रदर्शन की औपचारिक अनुमति दी जाएगी. ताजमहल भारतीय निर्माता अकबर ख़ान की फ़िल्म है जिसमें मशहूर गायिका नूरजहाँ की पोती सोनिया जहाँ ने अभिनय किया है. लेकिन इसके साथ ही ज़ियाउद्दीन खटक ने स्पष्ट किया कि इन दो फ़िल्मों की बात अलग है लेकिन भारतीय फ़िल्मों के प्रदर्शन पर पाकिस्तान में लगी रोक अभी क़ायम है. पिछले दिनों पाकिस्तान फ़िल्म सेंसर बोर्ड ने 1984 में बनी फ़िल्म सोहनी महिवाल के प्रदर्शन की अनुमति दी थी, इस फ़िल्म को पाकिस्तान में अप्रैल महीने में प्रदर्शित किया जाएगा. पाकिस्तान सरकार ने 1965 के युद्ध के बाद भारतीय फ़िल्मों के प्रदर्शन पर रोक लगा दी थी. पाकिस्तान में फ़िल्म डिस्ट्रीब्यूटरों ने सरकार के इस फ़ैसले का स्वागत किया है, काफ़ी समय से रह-रहकर उनकी ओर से माँग उठती रही है कि भारतीय फ़िल्मों पर से प्रतिबंध हटा दिया जाए. पाकिस्तान में भारतीय फ़िल्में काफ़ी लोकप्रिय हैं और उनका बहुत बड़ा बाज़ार है. ज़ाहिर है, भारत का फ़िल्म जगत भी ऐसे फ़ैसलों से खुश होगा. | इससे जुड़ी ख़बरें पाकिस्तान में दिखाई जाएगी सोहनी महिवाल23 जनवरी, 2006 | मनोरंजन ऐश्वर्या राय एक और अंग्रेज़ी फ़िल्म में18 मार्च, 2005 | मनोरंजन वीडियोः मोनालिसा की नई जगह07 अप्रैल, 2005 | मनोरंजन ब्रिटेन के स्टेज पर भारतीय संगीत03 अप्रैल, 2005 | मनोरंजन मैं मुक़ाबले से बाहर रहूँगाः यश चोपड़ा28 मार्च, 2005 | मनोरंजन दुबई में रेडियो पर शाहरूख़ और रानी24 मार्च, 2005 | मनोरंजन बॉलीवुड को हॉलीवुड की ज़रूरत: अमिताभ14 अप्रैल, 2005 | मनोरंजन इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||