BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 03 अप्रैल, 2005 को 12:40 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ब्रिटेन के स्टेज पर भारतीय संगीत
फ़ार पैविलियन्स
ब्रिटिश अधिकारी एशटन पेल्हम और राजकुमारी अंजली के प्रेम की कहानी
लंदन के स्टेज पर शुरू नई नृत्य-नाटिका 'द फ़ार पैविलियन्स' में भारत के पारंपरिक संगीत को प्रमुखता से जगह दी गई है.

यह 1983 में प्रकाशित एक किताब पर आधारित है.

'द फ़ार पैविलियन्स' में भारत में ब्रितानी राज के दौरान एक ब्रितानी सैनिक अधिकारी और एक भारतीय राजकुमारी के बीच प्यार की कहानी है.

इस नृत्य-नाटिका या म्यूज़िकल का निर्देशन गेल एडवर्ड्स ने किया है.

दो संस्कृतियों के अंतर को दिखाने के लिए उन्होंने इसमें दो संगीत निर्देशकों की सेवाएँ ली हैं. इनमें से फ़िलिप हेंडरसन ब्रितानी और कुलजीत भामरा भारतीय हैं.

भामरा ने बीबीसी को बताया कि सटीक संगीत देने के लिए उन्होंने उत्तरी भारत की कत्थक शैली को अपनाया है और विशेषकर सारंगी का उपयोग किया है.

News image
सारंगी का खुलकर प्रयोग किया गया है

उन्होंने कहा, "आप इसमें ऐसा संगीत सुनेंगे जोकि आप आमतौर पर नहीं सुनते होंगे. हमने कुछ ऐसे साजों का इस्तेमाल किया है जो उस ज़माने के अनुरूप हैं."

भामरा के अनुसार 'द फ़ार पैविलियन्स' में तबला, सितार, सारंगी और ढोल जैसे भारतीय साज पश्चिमी साजों से प्रतियोगिता करते दिखते हैं.

निर्देशक गेल एडवर्ड्स के अनुसार म्यूज़िकल में आधे पात्र भारतीय मूल के हैं और उनका चयन आसान नहीं था.

प्रमुख पात्र राजकुमारी अंजली की भूमिका गायत्री अय्यर ने की है.

ग़ज़ल गायक मेहदी हसनएक संगीतमय जीवन
ग़ज़ल गायक मेहदी हसन की आज भी बहुत सारी यादें जुड़ी हैं भारत से...
रवीना टंडनऔर अब रवीना
माधुरी और करिश्मा के माँ बनने के बाद अब रवीना ने बेटी को जन्म दिया है.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>