BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 17 मार्च, 2005 को 07:44 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
माधुरी, करिश्मा और अब रवीना
रवीना टंडन
रवीना टंडन भी करिश्मा और माधुरी से पीछे नहीं रहीं हैं
बॉलीवुड में अभिनेत्रियों की ओर से ख़बर का मतलब होता है उनके प्रेम संबंधों की गॉसिप.

लेकिन पिछले कुछ दिनों में फ़िल्म अभिनेत्रियों की ओर से अलग तरह की ख़बरें मिल रही हैं.

पहले माधुरी दीक्षित और करिश्मा कपूर के माँ बनने की सूचना मिली और अब रवीना टंडन ने बेटी को जन्म दिया है.

रवीना टंडन ने बुधवार को मुंबई के लीलावती अस्पताल में बेटी को जन्म दिया.

रवीना के सचिव ने पीटीआई को बताया कि इस दौरान उनके परिवार के सदस्य अस्पताल में मौजूद थे और माँ और बेटी दोनों अच्छी तरह से हैं.

रवीना टंडन ने फ़िल्म वितरक अनिल थडानी से शादी की थी.

पहले रवीना की सगाई अक्षय कुमार से हुई थी जो टूट गई.

अक्षय ने उसके बाद ट्विंकल खन्ना से शादी कर ली और रवीना ने अनिल थडानी से.

करिश्मा और माधुरी

करिश्मा कपूर ने 11 मार्च को मुंबई में बेटी को जन्म दिया.

वहीं माधुरी दीक्षित ने अमरीका में अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया.

उनके बड़े बेटे जन्म भी मार्च में ही हुआ था. 18 मार्च 2003 को जन्मे अपने पहले बेटे का नाम नेने दंपति ने आरिन रखा था

माधुरी दीक्षित अपने पति श्रीराम नेने के साथ अमरीका में रहती हैं जो डॉक्टर हैं.

करिश्मा कपूर ने सितंबर 2003 में दिल्ली के एक व्यवसायी संजय कपूर के साथ शादी की थी.

माधुरी और करिश्मामाधुरी-करिश्मा माँ बनीं
माधुरी दीक्षित ने अपने दूसरे बेटे और करिश्मा कपूर ने बेटी को जन्म दिया है.
फ़िल्म 'नज़र' का एक दृश्यमीरा की 'नज़र'...
पाकिस्तानी अभिनेत्री मीरा की पहली भारतीय फ़िल्म विवादों में घिर गई हैं. क्यों...
शाहरूख़ ख़ान और रानी मुखर्जी50वें फ़िल्मफ़ेयर अवार्ड
इस बार फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कारों में शाहरूख़ और रानी अभिनय में छाए.
फ़िल्म फ़न... का एक दृश्यफ़िल्मों की हड़बड़ी
क्रिकेट सिरीज़ को देखते हुए एक साथ कई फ़िल्में रिलीज़ हुई हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>