|
माधुरी, करिश्मा और अब रवीना | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बॉलीवुड में अभिनेत्रियों की ओर से ख़बर का मतलब होता है उनके प्रेम संबंधों की गॉसिप. लेकिन पिछले कुछ दिनों में फ़िल्म अभिनेत्रियों की ओर से अलग तरह की ख़बरें मिल रही हैं. पहले माधुरी दीक्षित और करिश्मा कपूर के माँ बनने की सूचना मिली और अब रवीना टंडन ने बेटी को जन्म दिया है. रवीना टंडन ने बुधवार को मुंबई के लीलावती अस्पताल में बेटी को जन्म दिया. रवीना के सचिव ने पीटीआई को बताया कि इस दौरान उनके परिवार के सदस्य अस्पताल में मौजूद थे और माँ और बेटी दोनों अच्छी तरह से हैं. रवीना टंडन ने फ़िल्म वितरक अनिल थडानी से शादी की थी. पहले रवीना की सगाई अक्षय कुमार से हुई थी जो टूट गई. अक्षय ने उसके बाद ट्विंकल खन्ना से शादी कर ली और रवीना ने अनिल थडानी से. करिश्मा और माधुरी करिश्मा कपूर ने 11 मार्च को मुंबई में बेटी को जन्म दिया. वहीं माधुरी दीक्षित ने अमरीका में अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया. उनके बड़े बेटे जन्म भी मार्च में ही हुआ था. 18 मार्च 2003 को जन्मे अपने पहले बेटे का नाम नेने दंपति ने आरिन रखा था माधुरी दीक्षित अपने पति श्रीराम नेने के साथ अमरीका में रहती हैं जो डॉक्टर हैं. करिश्मा कपूर ने सितंबर 2003 में दिल्ली के एक व्यवसायी संजय कपूर के साथ शादी की थी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||