|
करिश्मा को बेटी, माधुरी को बेटा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मार्च भारतीय फ़िल्मनगरी में दो-दो अभिनेत्रियों के घर खुशियाँ लेकर आया. एक ओर जहाँ करिश्मा कपूर माँ बनीं वहीं माधुरी दीक्षित ने अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया. करिश्मा कपूर ने 11 मार्च को मुंबई में बेटी को जन्म दिया. वहीं माधुरी दीक्षित ने अमरीका में अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया. उनके बड़े बेटे जन्म भी मार्च में ही हुआ था. 18 मार्च 2003 को जन्मे अपने पहले बेटे का नाम नेने दंपति ने आरिन रखा था. माधुरी दीक्षित अपने पति श्रीराम नेने के साथ अमरीका में रहती हैं जो डॉक्टर हैं. करिश्मा कपूर ने सितंबर 2003 में दिल्ली के एक व्यवसायी संजय कपूर के साथ शादी की थी. माधुरी एक दशक से भी अधिक समय तक हिंदी सिनेमा जगत में चोटी पर रहने के बाद 17 अक्तूबर 1999 को माधुरी ने शादी की और अमरीका चली गईं. शादी के बाद भी माधुरी दीक्षित ने फ़िल्मों से अपना रिश्ता बनाए रखा. उन्होंने 65 से भी अधिक फ़िल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखाया है. शादी के बाद माधुरी की जो फ़िल्में आई वो थीं पुकार, लज्जा, हम तुम्हारे हैं सनम, गजगामिनी, ये रास्ते हैं प्यार के और देवदास. संजय लीलाभंसाली की फ़िल्म देवदास 2002 में पर्दे पर आई थी और इस फ़िल्म में ऐश्वर्या राय और शाहरूख़ ख़ान जैसे सितारों के बावजूद माधुरी ने अपनी अभिनय क्षमता का लोहा मनवाया था. माधुरी दीक्षित कुछ और फ़िल्मों में भी काम करनेवाली थीं मगर जब उन्हें पता चला कि वे गर्भवती हैं तो उन्होंने इन फ़िल्मों से नाम वापस लिया. करिश्मा करिश्मा कपूर ने भी सितंबर 2003 में जब शादी का फ़ैसला किया उस समय वे हिंदी फ़िल्मों की टॉप हीरोईन थीं. मगर शादी के बाद उन्होंने भी अभिनय से नाता बनाए रखा. वे अभी तक लगभग 60 फ़िल्मों में काम कर चुकी हैं. उनकी दो फ़िल्में, मेरे जीवन साथी और ज़मानत, बनकर तैयार है और इस वर्ष रीलिज़ होनेवाली है. उनकी पहली फ़िल्म प्रेम क़ैदी 1991 में आई थी. इसके बाद की उनकी कई फ़िल्में नहीं चल सकीं. मगर फिर निर्देशक डेविड धवन ने उनको गोविंदा के साथ अपनी फ़िल्मों में लिया जिसके बाद उनकी हिट फ़िल्मों की कतार लग गई. करिश्मा ने कई फ़िल्मों में अवार्ड भी बटोर हैं. 2001 में फ़िज़ा के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार मिला. फिर श्याम बेनेगल की फ़िल्म ज़ुबैदा के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार भी दिया गया. उन्होंने छोटे पर्दे का भी रूख़ किया और करिश्मा- मिरैकल ऑफ़ डेस्टिनी नाम के एक टेलीविज़न सीरियल में काम किया. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||