|
कराची में 'बिग बी' के पोस्टर पर प्रतिबंध | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अभी तक भारतीय कलाकारों के पाकिस्तान जाने पर ही रोक लग रही थी पर अब बारी उनके पोस्टरों की है. जी हाँ, पाकिस्तान के कराची शहर में बॉलीवुड के सुपर स्टार बिग बी यानी अमिताभ बच्चन के एक पोस्टर पर ही प्रतिबंध लगा दिया गया है. इस पोस्टर में अमिताभ को पाकिस्तान के झंडे के सामने खड़े हुए दिखाया गया है. दरअसल यह पोस्टर टेलीफ़ोन पर होने वाली क्विज़ प्रतियोगिता के विज्ञापन के लिए तैयार किया गया था. यह प्रतियोगिता अमिताभ बच्चन के भारत में काफ़ी चर्चित रहे टीवी कार्यक्रम कौन बनेगा करोड़पति पर आधारित है और यही वजह है कि पाकिस्तान में इस प्रतियोगिता के लिए अमिताभ बच्चन के चित्र का इस्तेमाल किया गया. आपत्ति इस प्रतियोगिता की शुरुआत इसी महीने पाकिस्तानी स्वतंत्रता दिवस यानी 14 अगस्त को होनी है. कराची से एक अधिकारी ने इस बारे में समाचार एजेंसी रायटर्स को बताया कि अमिताभ का चित्र राष्ट्रीय ध्वज के साथ लगाना एक आपत्तिजनक काम था. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज के साथ दिखाए जाने का मौक़ा केवल पाकिस्तान के कलाकारों को ही मिल सकता है. उधर इस प्रतियोगिता के आयोजकों का कहना है कि वे इस प्रतिबंध का पालन करेंगे. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के प्रचार के लिए बने इन आपत्तिजनक पोस्टरों को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है. अमिताभ बच्चन इस प्रतियोगिता से जुड़े हुए नहीं हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें अमिताभ बच्चन को डॉक्ट्रेट की उपाधि20 जुलाई, 2006 | मनोरंजन सरकार ने मायूस किया है: अहमद फ़राज़27 जुलाई, 2006 | मनोरंजन फ़ीरोज़ ख़ान पर पाकिस्तान में पाबंदी18 मई, 2006 | मनोरंजन पाकिस्तानी फ़िल्मों में काम करुंगा13 मई, 2006 | मनोरंजन कराची में मुग़ले आज़म का प्रीमियर टला23 जून, 2006 | मनोरंजन बंद हुआ कौन बनेगा करोड़पति25 जनवरी, 2006 | मनोरंजन पाकिस्तान में शोले और देवदास 13 अक्तूबर, 2004 | मनोरंजन शिल्पा शेट्टी ने लाहौर 'लूटा'26 मार्च, 2004 | मनोरंजन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||