BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
फ़ीरोज़ ख़ान पर पाकिस्तान में पाबंदी
फ़िरोज़ ख़ान
अभिनेता फ़िरोज़ ख़ान ने अनेक फ़िल्मों का निर्माण और निर्देशन भी किया है
पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने हिंदी फ़िल्मों के मशहूर अभिनेता और निर्माता-निर्देशक फ़ीरोज़ ख़ान को भविष्य में पाकिस्तान का वीज़ा नहीं देने के आदेश जारी किए हैं.

ग़ौरतलब है कि अकबर ख़ान की फ़िल्म ताजमहल के पाकिस्तान में अप्रैल में प्रीमियर के दौरान फ़ीरोज़ ख़ान ने पाकिस्तान के बारे में कुछ टिप्पणी कर दी थी जिस पर विवाद खड़ा हो गया था.

कराची में यह पार्टी चंदा इकट्ठा करने के लिए आयोजित की गई थी जिसमें भारत की कई फ़िल्मी हस्तियाँ मौजूद थीं.

पाकिस्तान सरकार ने अब कहा है कि फ़ीरोज़ ख़ान को उस समारोह के पाकिस्तान के बारे में तौहीन वाले शब्दों का इस्तेमाल करने के लिए ब्लैक लिस्ट किया जा रहा है यानी अब फ़ीरोज़ ख़ान कभी पाकिस्तान नहीं जा सकेंगे.

इन आदेशों के तहत पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय को हिदायत जारी की गई है कि फ़ीरोज़ ख़ान को भविष्य में पाकिस्तान आने का वीज़ा जारी ना किया जाए.

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता तस्नीम असलम ने बीबीसी से बातचीत में इस ख़बर करते हुए कहा कि फ़ीरोज़ ख़ान ने अपने पाकिस्तान दौरे के दौरान पाकिस्तान के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की थी जिसके बाद उन्हें भविष्य में पाकिस्तानी वीज़ा जारी नहीं करने का फ़ैसला किया गया है.

पाकिस्तानी अख़बार द नेशन में 28 अप्रैल को ख़बर छपी थी कि फ़ीरोज़ ख़ान ने कथित रूप से शराब के नशे में कहा था, "पाकिस्तान का निर्माण इस्लाम के नाम पर किया गया था लेकिन यहाँ मुसलमान आपस में ही एक दूसरे को मार रहे हैं."

फ़ीरोज़ खान के सहयोगियों ने इस टिप्पणी के लिए तुरंत माफ़ी माँग ली थी लेकिन पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियों ने यह मामला सरकार को भेज दिया था.

पाकिस्तानी सरकार के एक अधिकारी नाम गुप्त रखते हुए समाचार एजेंसी एपी को बताया, "वह शराब के नशे में थे. लेकिन जो कुछ भी उन्होंने कहा वह आपत्तिजनक था. हमने उन्हें ब्लैकलिस्ट कर दिया है और भविष्य में वह कभी पाकिस्तान नहीं आ सकेंगे."

ग़ौरतलब है कि पाकिस्तान में पिछले क़रीब 41 साल से भारतीय फ़िल्मों पर प्रतिबंध लगा हुआ था जिसे हाल ही में हटाया गया है.

प्रतिबंध हटाने के बाद मुग़ल-ए-आज़म और अकबर ख़ान की ताजमहल को पाकिस्तान में दिखाए जाने की इजाज़त मिली है.

इसके अलावा कुछ दिन पहले सोहनी-महिवाल फ़िल्म को भी दिखाने की इजाज़त दी गई थी.

इससे जुड़ी ख़बरें
'बहुत कठिन है डगर पनघट की...'
30 मार्च, 2006 | मनोरंजन
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>