|
भारत की धरती पर पाकिस्तानी फ़िल्म | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
यह पहला मौक़ा है जब कोई पाकिस्तानी निर्देशक भारत की धरती पर अपनी फ़िल्म बना रहा है. पाकिस्तान के जाने-माने हास्य कलाकार उमर शरीफ़ ने भारत के दक्षिणी नगर हैदराबाद में अपनी फ़िल्म की शूटिंग शुरू करके एक तरह से इतिहास रच दिया है. उमर शरीफ़ की फ़िल्म 'तुम मेरे हो' भारत और पाकिस्तान की दोस्ती पर आधारित है और इस फ़िल्म में उमर शरीफ़ तिहरे रोल में नज़र आएँगे. उमर शरीफ़ भारतीय लोगों के लिए अजनबी नहीं हैं, उनका कॉमेडी ड्रामा 'बकरा किस्तों पर' भारत में बहुत ही लोकप्रिय रहा है. 'तुम मेरे हो' एक रोमांटिक कॉमेडी है. इसके अलावा उमर शरीफ़ महमूद जैसे कॉमेडियन के शहर हैदराबाद में कुछ स्टेज शो भी करेंगे. ऐसा पहली बार हो रहा है कि कोई पाकिस्तान निर्देशक भारतीय कलाकारों के साथ भारत में अपनी फ़िल्म बना रहा है, शरीफ़ की फ़िल्म में राजेश खन्ना, अस्मित पटेल और आरती छाबरिया मुख्य भूमिकाओं में हैं. रामोजी फ़िल्म सिटी में शूटिंग में जुटे उमर शरीफ़ कहते हैं कि वे दुनिया की सबसे बड़ी फ़िल्म इंडस्ट्री में फ़िल्म बनाने को अपना सौभाग्य और सम्मान मानते हैं. उमर शरीफ़ इसी वर्ष दीपावली और ईद के समय फ़िल्म को रिलीज़ करना चाहते हैं ताकि "दोनों देशों की दोस्ती को और मज़बूत बनाया जाए." उन्होंने कहा, "दोनों देशों के लोग एक दूसरे के गीत-संगीत, संस्कृति और जीवन शैली के बारे में जानना चाहते हैं और उसकी बेहतर चीज़ों को अपनाना चाहते हैं." दस करोड़ रूपए की लागत से बन रही इस फ़िल्म की शूटिंग अमरीका में भी होगी. उमर शरीफ़ को उम्मीद है कि उनकी इस फ़िल्म को पाकिस्तान में भी दिखाया जा सकेगा क्योंकि हाल ही में पाकिस्तान में भारत की दो फ़िल्मों ताजमहल और मुग़ले आज़म का प्रदर्शन हो चुका है. | इससे जुड़ी ख़बरें भारत बँटवारे का दर्द पर्दे पर01 जून, 2004 | मनोरंजन भारत में इलाज करवाएँगे मेहदी हसन14 अप्रैल, 2004 | मनोरंजन शिल्पा शेट्टी ने लाहौर 'लूटा'26 मार्च, 2004 | मनोरंजन रीमा की कोई सीमा नहीं22 जनवरी, 2004 | मनोरंजन बॉर्डर पार कर गई उर्मिला09 दिसंबर, 2003 | मनोरंजन महेश भट्ट पाकिस्तान जाकर फ़िल्म बनाएँगे18 अक्तूबर, 2003 | मनोरंजन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||