BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 23 अगस्त, 2007 को 13:43 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
हॉलीवुड की पहली बॉलीवुड फ़िल्म
अक्षय कुमार फ़िल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं
हॉलीवुड की नामी-गिरामी फ़िल्म निर्माता कंपनी वार्नर ब्रदर्स पहली बार एक बॉलीवुड फ़िल्म बनाने जा रही है, मज़ेदार बात ये है कि फ़िल्म का नाम 'मेड इन चाइना' है.

लेकिन यह सिर्फ़ नाम के लिए नहीं है, यह पहला मौक़ा होगा जबकि हिंदी की कोई फ़िल्म चीन में फ़िल्माई जाएगी.

हॉलीवुड की कई दिग्गज कंपनियाँ भारतीय बाज़ार में उतरना चाहती हैं क्योंकि भारत जैसे बड़े बाज़ार में हॉलीवुड का हिस्सा अब भी सिर्फ़ आठ प्रतिशत है.

मेड इन चाइना में मुख्य भूमिका अक्षय कुमार निभाएँगे, वे एक ख़ानसामा हैं जिन्हें ग़लती से कुंगफू हीरो समझ लिया जाता है.

इस फ़िल्म की शूटिंग जनवरी से शुरू होगी और इसका निर्देशन निखिल आडवाणी करेंगे जो पहले 'कल हो न हो' और 'सलाम ए इश्क़' का निर्देशन कर चुके हैं.

 हम पूरी कोशिश करेंगे कि अपनी तरफ़ से एक अच्छी, लोकप्रिय और बेहतरीन भारतीय फ़िल्म बनाएँ
ब्लेज़ फर्नांडिस

इस फ़िल्म में बैंडमिंटन के मशहूर खिलाड़ी रहे प्रकाश पदुकोण की बेटी दीपिका पदुकोण नायिका की भूमिका में नज़र आएँगी.

अभी ये नहीं पता कि फ़िल्म में चीनी कलाकार शामिल होंगे या नहीं.

माना जा रहा है कि हॉलीवुड की फ़िल्म है तो इसका बजट भी बड़ा होगा लेकिन अभी तक बताया नहीं गया है कि वार्नर ब्रदर्स इस फ़िल्म पर कितने पैसा लगाने को तैयार है.

जाने-माने फ़िल्म निर्माता रमेश सिप्पी कहते हैं, "यह भारतीय सिनेमा की ग्लोबल ताक़त का परिणाम है कि इस तरह की पहल हॉलीवुड ने की है."

वार्नर ब्रदर्स इंटरटेनमेंट के मैनेजर ब्लेज़ फर्नांडिस कहते हैं, "मैं इस फ़िल्म को लेकर बहुत उत्साहित भी हूँ और गौरवान्वित भी."

वे कहते हैं, "हम पूरी कोशिश करेंगे कि अपनी तरफ़ से एक अच्छी, लोकप्रिय और बेहतरीन भारतीय फ़िल्म बनाएँ."

हॉलीवुड की एक अन्य कंपनी सोनी फ़िल्म्स की साँवरिया पर पहले ही काम चल रहा है जिसका निर्देशन संजय लीला भंसाली कर रहे हैं.

 हे बेबी हे बेबी की तस्वीरें
साजिद खान की फ़िल्म हे बेबी की तस्वीरें
इससे जुड़ी ख़बरें
कॉमेडी और रोमांस से भरपूर है 'हे बेबी'
19 अगस्त, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
रुलाना आसान है, हँसाना मुश्किल'
26 मार्च, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
ख़ूब हँसाएगी प्रियदर्शन की भागमभाग
20 नवंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
बॉक्स ऑफ़िस पर 'हॉट' रही गरम मसाला
19 नवंबर, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>