BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 19 नवंबर, 2005 को 23:17 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बॉक्स ऑफ़िस पर 'हॉट' रही गरम मसाला
गरम मसाला
अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम ने इस फ़िल्म में भूमिका निभाई है
निर्देशक प्रियदर्शन की फ़िल्म गरम मसाला ने बॉक्स ऑफ़िस पर अच्छी सफलता हासिल की है. भारत के साथ-साथ विदेशों में भी इस फ़िल्म ने अच्छी कमाई की है.

प्रियदर्शन निर्देशित इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका निभाई है अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम ने. दिल्ली, मुंबई और कोलकाता जैसे बड़े शहर हों या रायपुर जैसा छोटा शहर- गरम मसाला ने शानदार शुरुआत की है.

वहीं दूसरी ओर गरम मसाला के साथ ही रिलीज़ हुए प्रियदर्शन की फ़िल्म क्योंकि और डेविड धवन की शादी नंबर वन का प्रदर्शन कहीं औसत तो कहीं अपेक्षा से काफ़ी कम रहा है.

ब्रिटेन में पहले हफ़्ते में ही गरम मसाला चार्ट में आठवें नंबर पर आ गई थी. यहाँ पहले हफ़्ते में इस फ़िल्म ने 2,92,033 पाउंड की कमाई की है.

गरम मसाला ब्रिटेन में सिर्फ़ 37 सिनेमाघरों में ही दिखाई जा रही है लेकिन उसका प्रदर्शन बेहतर रहा है. प्रियदर्शन की दूसरी रिलीज़ क्योंकि ने पहले सप्ताह में 1,71, 566 पाउंड की कमाई की.

जबकि डेविड धवन की शादी नंबर वन ने सिर्फ़ 95,086 पाउंड की कमाई की. अमरीका में भी यह फ़िल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है.

अक्षय कुमार की इस साल की ये दूसरी बड़ी हिट फ़िल्म है. इससे पहले अक्षय कुमार की वक़्त भी बॉक्स ऑफ़िस पर सफल रही थी. इस फ़िल्म में अमिताभ बच्चन और प्रियंका चोपड़ा उनके साथ थे.

गरम मसाला के साथ-साथ इस साल एक और कॉमेडी फ़िल्म नो एंट्री ने भी बॉक्स ऑफ़िस पर सफलता के झंडे गाड़े थे.

66रोमांचित हैं काजोल
फ़िल्म फ़ना से फिर पर्दे पर लौट रही काजोल इस फ़िल्म को लेकर काफ़ी रोमांचित हैं.
66राजपाल का गिलास
राजपाल यादव कहते हैं कि उनका आधा गिलास हमेशा भरा रहता है.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>