|
बंबईया फ़िल्मों पर सोमालिया में बवाल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़्रीकी देश सोमालिया में बंबईया फ़िल्में दिखाए जाने को लेकर इस सप्ताहांत भारी हिंसा हुई जिसमें 11 लोग मारे गए और 20 घायल हो गए. सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में ये हिंसा इस्लामिक अदालतों का समर्थन करनेवाले हथियारबंद गुटों और सिनेमाघरों के मालिकों के बीच हुई. सोमालिया की इस्लामिक अदालतें वहाँ सिनेमाघरों पर लगाम लगाना चाहती है और उसका आरोप है कि ये सिनेमाघर हिंसा, नशीले पदार्थों के इस्तेमाल और अनैतिक आचार को बढ़ावा देते हैं. पिछले महीने इस्लामिक अदालत के हथियारबंद समर्थक एक स्टूडियो में घुस गए जहाँ बॉलीवुड की कुछ फ़िल्मों का अनुवाद किया जा रहा था और उन्होंने वहाँ जमकर तोड़-फोड़ की. इस्लामिक अदालत के अध्यक्ष शेख़ शरीफ़ अहमद का कहना है कि इन सिनेमाघरों में बच्चों को ऐसी विवादास्पद फ़िल्में दिखाई जाती हैं जिनके निर्माता ख़ुद अपने देश में उन्हें नहीं दिखा सकते. फ़िलहाल मोगादिशू के याक़्शिद इलाक़े में इस सप्ताहांत भड़की हिंसा थम गई है. सत्ता का अभाव सोमालिया में पिछले 14 वर्षों से कोई केंद्रीय सरकार नहीं है और सत्ता संभाल रही अस्थायी व्यवस्था देश में अराजकता को समाप्त करने में नाकाम रही है. फ़िलहाल जो लोग सत्ता संभाल रहे हैं वे सोमालिया की राजधानी मोगादिशू के अतिरिक्त वैकल्पिक राजधानी जोहार में भी बँटे हुए हैं. संवाददाताओं के अनुसार ऐसी स्थिति में किसी नियंत्रण के अभाव में इस्लामिक अदालतें अपना ज़ोर दिखाने की कोशिश कर रही हैं. वैसे अदालतें सोमालिया में लूट-पाट पर रोक की भी कोशिश कर रही हैं जिनके लिए उनको थोड़ा जनसमर्थन भी मिला है. लेकिन मोगादिशू के कुछ निवासी ये भी आरोप लगाते हैं कि अदालत इस्लामिक शरीया क़ानून के सबसे सख़्त स्वरूप को लागू करवाने की चेष्टा कर रही है. | इससे जुड़ी ख़बरें क्या चार चाँद लगा पाएँगे चार संगीतकार?14 नवंबर, 2005 | मनोरंजन फ़ना को लेकर रोमांचित हैं काजोल11 नवंबर, 2005 | मनोरंजन फिर चमकेगा 'हॉलीवुड' का नाम08 नवंबर, 2005 | मनोरंजन न्यूयॉर्क में देसी फ़िल्मों का फेस्टिवल05 नवंबर, 2005 | मनोरंजन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||