|
क्या चार चाँद लगा पाएँगे चार संगीतकार? | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़िल्मों में बहुत सारे हीरो-हीरोइनों का काम करना कोई नई बात नहीं, संगीतकारों की जोड़ियाँ तो बरसों से धुन बनाती रही हैं. शंकर, एहसान और लॉय की तिकड़ी भी आ गई है. लेकिन एक फ़िल्म में चार-चार संगीतकार ज़रूर नई बात है, अभिषेक बच्चन की आने वाली फ़िल्म ब्लफ़ मास्टर में एक साथ चार संगीतकार धुनें बना रहे हैं. रोहन सिप्पी की इस फ़िल्म में अभिषेक साथ प्रियंका चोपड़ा मुख्य भूमिका निभा रही हैं. इनके अलावा इस फ़िल्म में रितेश देशमुख और नाना पाटेकर भी नज़र आएँगे. ब्लफ़ मास्टर का जो ऑडियो रिलीज़ किया जा रहा है उसमें ग्यारह तक गाने हो सकते हैं हालाँकि फ़िल्म में पाँच ही गाने दिखाई देंगे. फ़िल्म की कास्टिंग में महमूद को अभिषेक बच्चन श्रद्धांजलि देंगे उनके गाने 'सबसे बड़ा रूपया' के रीमिक्स पर नाचकर. ब्लफ़ मास्टर के एलबम में कई तरह के गाने हैं, रोमांटिक से लेकर पॉप तक, इसमें डांस म्यूज़िक भी काफ़ी है. इस फ़िल्म के कुछ गाने विशाल-शेखर की जोड़ी ने कंपोज़ किए हैं जबकि पॉप गायिका अनीला मिर्ज़ा ने एक गाने की धुन तैयार की है. ईरानी संगीतकार अर्श ने भी इस फ़िल्म में संगीत दिया है. ये तो हुए तीन, चौथा नाम है ब्रिटेन की एक संगीत मंडली का--ट्रिक बेबी. ट्रिक बेबी के साथ अभिषेक एक गाने की शूटिंग भी कर चुके हैं. ब्लफ़ मास्टर का संगीत अगले कुछ दिनों में दुनिया भर में जारी होगा. जबकि दुनिया भर के दर्शक जीपी सिप्पी के पोते रोहन सिप्पी की इस फ़िल्म को 16 दिसंबर के बाद देख सकेंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें 'हर आठ महीने में मेरी नई फ़िल्म आएगी'08 अगस्त, 2005 | मनोरंजन 'लक' के लिए कुछ भी करेगा15 अक्तूबर, 2003 | मनोरंजन शाहरुख़ और आमिर मेरे गुरू हैं: रानी28 अगस्त, 2004 | मनोरंजन अपनी सुंदरता का राज़ बताएँगे शाहरुख़12 सितंबर, 2005 | मनोरंजन 'शाहरूख़ ख़ान का एक सपना...'05 जून, 2005 | मनोरंजन मंगल रही 'मंगल पांडे' की शुरुआत12 अगस्त, 2005 | मनोरंजन लोकार्नो में मंगल पांडे की गाथा 03 अगस्त, 2005 | मनोरंजन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||