BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 14 नवंबर, 2005 को 16:00 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
क्या चार चाँद लगा पाएँगे चार संगीतकार?
ब्लफ़ मास्टर में अभिषेक
ब्लफ़ मास्टर में अभिषेक बच्चन पर फ़िल्माए जाएँगे गाने
फ़िल्मों में बहुत सारे हीरो-हीरोइनों का काम करना कोई नई बात नहीं, संगीतकारों की जोड़ियाँ तो बरसों से धुन बनाती रही हैं. शंकर, एहसान और लॉय की तिकड़ी भी आ गई है.

लेकिन एक फ़िल्म में चार-चार संगीतकार ज़रूर नई बात है, अभिषेक बच्चन की आने वाली फ़िल्म ब्लफ़ मास्टर में एक साथ चार संगीतकार धुनें बना रहे हैं.

रोहन सिप्पी की इस फ़िल्म में अभिषेक साथ प्रियंका चोपड़ा मुख्य भूमिका निभा रही हैं.

इनके अलावा इस फ़िल्म में रितेश देशमुख और नाना पाटेकर भी नज़र आएँगे.

ब्लफ़ मास्टर का जो ऑडियो रिलीज़ किया जा रहा है उसमें ग्यारह तक गाने हो सकते हैं हालाँकि फ़िल्म में पाँच ही गाने दिखाई देंगे.

फ़िल्म की कास्टिंग में महमूद को अभिषेक बच्चन श्रद्धांजलि देंगे उनके गाने 'सबसे बड़ा रूपया' के रीमिक्स पर नाचकर.

ब्लफ़ मास्टर के एलबम में कई तरह के गाने हैं, रोमांटिक से लेकर पॉप तक, इसमें डांस म्यूज़िक भी काफ़ी है.

इस फ़िल्म के कुछ गाने विशाल-शेखर की जोड़ी ने कंपोज़ किए हैं जबकि पॉप गायिका अनीला मिर्ज़ा ने एक गाने की धुन तैयार की है.

ईरानी संगीतकार अर्श ने भी इस फ़िल्म में संगीत दिया है. ये तो हुए तीन, चौथा नाम है ब्रिटेन की एक संगीत मंडली का--ट्रिक बेबी.

ट्रिक बेबी के साथ अभिषेक एक गाने की शूटिंग भी कर चुके हैं.

ब्लफ़ मास्टर का संगीत अगले कुछ दिनों में दुनिया भर में जारी होगा.

जबकि दुनिया भर के दर्शक जीपी सिप्पी के पोते रोहन सिप्पी की इस फ़िल्म को 16 दिसंबर के बाद देख सकेंगे.

इससे जुड़ी ख़बरें
'लक' के लिए कुछ भी करेगा
15 अक्तूबर, 2003 | मनोरंजन
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>