|
अलीशा चिनॉय, सोनू निगम सर्वश्रेष्ठ गायक | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका में बॉलीवुड म्यूज़िक अवार्ड्स में अलीशा चिनॉय और सोनू निगम को सर्वश्रेष्ठ गायक का ख़िताब दिया गया. एआर रहमान को सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक चुना गया. अमरीका में रह रहे हिंदी फ़िल्म संगीत के शौकीनों के लिए इस पुरस्कार समारोह की शाम भूली-बिसरी यादों को लिए हुए फिर आई. शनिवार की रात न्यू जर्सी के ट्रंप ताजमहल कसीनो में बॉलीवुड फ़ैशन और म्यूज़िक अवार्ड्स के वार्षिक समारोह में संगीत और नृत्य के आकर्षक शो हुए. समारोह में हिंदी फ़िल्मों के कई संगीतकार और गायकों के साथ-साथ मशहूर फ़ैशन डिजाइनर्स को भी पुरस्कृत किया गया. समारोह में अलीशा चिनॉय, कविता कृष्णमूर्ति और कुमार सानू भी शामिल थे. इट्स रॉकिंग अलीशा को फ़िल्म ‘क्या लव स्टोरी है’ में उनके गाने ‘इट्स रॉकिंग’ के लिए बेहतरीन गायिका का पुरस्कार दिया गया. इस मौके पर अलीशा ने कहा, "मैं इस गाने में संगीत देने वाले और इसे शब्दों से सजाने वालों का बहुत शुक्रिया अदा करती हूँ. मुझे तो इस गाने की गूंज अभी तक सुनाई देती है." पुरूष वर्ग में सोनू निगम को फ़िल्म ‘कभी अलविदा न कहना’ के गाने के लिए बेहतरीन गायक का ख़िताब मिला. फ़िल्म ‘गुरू’ में संगीत के लिए एआर रहमान को बेहतरीन संगीत निर्देशक का पुरस्कार दिया गया. भांगड़ा गायक इसके अलावा भांगड़ा गायक जोश को बेहतरीन भांगड़ा कलाकार चुना गया, जबकि जे शॉन को बेहतरीन पॉप आर्टिस्ट के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. डीजे सांज के एलबम ‘ब्लॉक पार्टी’ को बेहतरीन रीमिक्स का पुरस्कार मिला और भांगड़ा के ‘ब्लिट्ज़ टू स्टेप’ को बेस्ट डांस वीडियो चुना गया. फ़ैशन और संगीत के मिलेजुले समारोह के बारे में आयोजक कमल डंडोना का कहना था, "इस तरह के समारोह से भारत और अन्य देशों से बाहर रहने वाले लोगों को मनोरंजन के साथ अपनी संस्कृति से जुड़े रहने का साधन भी मिल जाता है. यह समारोह फ़ैशन और संगीत का संगम है इसलिए मज़ा दोगुना हो गया है." भारतीय कलाकारों के अलावा कैरिबियाई देशों के कई कलाकारों रूपलाल गिरधारी और गीता बिसराम ने भी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. समारोह में फ़ैशन डिज़ाइनर मनीष मलहोत्रा को बॉलीवुड के सर्वश्रेष्ठ फ़ैशन डिज़ाइनर का ख़िताब मिला जबकि सुनीत वर्मा को दूसरे फ़ैशन शो के लिए बेहतरीन फ़ैशन डिज़ाइनर घोषित किया गया. मॉडल आंचल कुमार को सर्वश्रेष्ठ महिला मॉडल का पुरस्कार मिला, जबकि आर्यन वैद को बेस्ट मेल मॉडल चुना गया. | इससे जुड़ी ख़बरें फ़ारसी पढ़ाने के लिए फ़िल्मों का सहारा18 नवंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस न्यूयॉर्क में भारतीय फ़िल्मों का महोत्सव09 नवंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'अतीत में नहीं वर्तमान में रहता हूँ मैं'23 अक्तूबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'लता नहीं सुब्बालक्ष्मी महानतम गायिका' 28 अक्तूबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस रब्बी शेरगिल के साथ 'एक मुलाक़ात'30 सितंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस शबाना ने उठाया भूख का मुद्दा28 सितंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस पहली बार 'साँवरिया' के दीदार....16 सितंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस मैं 'ऐंग्री यंग मैन' नहीं: अमिताभ 12 सितंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||