|
दिलीप कुमार को लाइफ़टाइम अवार्ड | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने मंगलवार को नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में 54वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार प्रदान किए. लता मंगेशकर, दिलीप कुमार और दक्षिण भारत की प्रसिद्ध अभिनेत्री बी सरोजा देवी को 'लाइफ़टाइम एचीवमेंट' पुरस्कार प्रदान किया गया. दिलीप कुमार हिंदी फ़िल्मों के बहुत ही उम्दा अभिनेता रहे हैं जबकि पार्श्वगायिका लता मंगेशकर को उनकी आवाज़ के लिए 'स्वर कोकिला' कहा जाता है. प्रख्यात फ़िल्म निर्माता और निर्देशक तपन सिन्हा को वर्ष 2006 के लिए देश का सबसे प्रतिष्ठित फ़िल्म सम्मान दादा साहब फाल्के पुरस्कार प्रदान किया गया. तपन सिन्हा ने बांग्ला, हिंदी और उड़िया में कई फ़िल्में बनाईं हैं. उनकी काबुलीवाला, हाटे बाज़ारे और सफेद हाथी उत्कृष्ट फ़िल्में मानी जाती हैं. अस्वस्थ होने के कारण तपन सिन्हा समारोह में उपस्थित नहीं थे, उनके पुत्र ये पुरस्कार ग्रहण किया. लता मंगेशकर का पुरस्कार उनके भतीजे आदिनाथ मंगेशकर ने लिया. वर्ष 2006 के राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कारों में संजय दत्त की फ़िल्म ‘लगे रहो मुन्नाभाई’ को सर्वश्रेष्ठ मनोरंजक फ़िल्म का पुरस्कार मिला. मलयालम फिल्म पुलियाजनम को सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म का पुरस्कार दिया गया. बांग्ला सिनेमा के जाना माने अभिनेता सौमित्र चटर्जी को पदोखेप के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और तमिल अभिनेत्री प्रियमणि को पारुथि वीरन के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया. मधुर भंडारकर को ट्रैफिक सिग्नल के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिला. |
इससे जुड़ी ख़बरें सौमित्र, भंडारकर को राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार10 जून, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'लता नहीं सुब्बालक्ष्मी महानतम गायिका' 28 अक्तूबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'मुझे आज भी अचार खाना पसंद है'27 सितंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस मुंबई अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म समारोह की तैयारी 30 दिसंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस आज भी लोकप्रिय हैं दिलीप कुमार 02 अक्तूबर, 2004 | मनोरंजन एक्सप्रेस लता जी को वरदान मिला हैः यश चोपड़ा28 सितंबर, 2004 | मनोरंजन एक्सप्रेस राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कारों की घोषणा14 अगस्त, 2004 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||