BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 12 मई, 2008 को 07:35 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सर्वश्रेष्ठ बुकर विजेता की दौड़ में रुश्दी
सलमान रुश्दी
रुश्दी की 'द् मिडनाइट्स चिल्ड्रेन' उन किताबों में है जिसमें एक को पाठक चुनेंगे
भारतीय मूल के ब्रिटिश लेखक सलमान रुश्दी बुकर पुरस्कार विजेताओं के बीच सर्वश्रेष्ठ की दौड़ में आगे चल रहे हैं.

साहित्य के क्षेत्र में दुनिया की प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक बुकर पुरस्कार की समिति ने 40वीं सालगिरह के मौके पर इस विशेष पुरस्कार की घोषणा की है.

1969 में शुरू बुकर पुरस्कार अब तक 41 किताबों को दिया जा चुका है. बुकर पुरस्कारों के 'सर्वश्रेष्ठ में सर्वश्रेष्ठ' का चुनाव इन्हीं किताबों से किया जा रहा है.

बुकर पुरस्कार समिति ने विजेता की घोषणा के लिए 10 जुलाई की तारीख़ निर्धारित की है.

राष्ट्रमंडल के सदस्य देशों या आयरलैंड के एक अंग्रेज़ी भाषा के लेखक को हर साल साहित्य के क्षेत्र में बेहतरीन कृति के लिए बुकर पुरस्कार दिया जाता है.

पसंद में आगे

फ़ैसला करेंगे पाठक...
 इन छह में सबसे महत्वपूर्ण और आनंददायी पुस्तक कौन सी है, इसका फ़ैसला पाठकों पर निर्भर करता है
विक्टोरिया ग्लेंडिंनिंग, निर्णायक मंडल की प्रमुख

लंदन में निर्णायक मंडल ने इन छह उपन्यासों को चुना जिनमें से सर्वश्रेष्ठ का चुनाव अब पाठक बुकर की साइट पर ऑनलाइन वोटिंग के ज़रिए करेंगे.

रुश्दी की किताब 'मिडनाइट्स चिल्ड्रेन' ने उन छह किताबों में जगह पक्की की है जिसे चयन प्रक्रिया के अगले दौर में जगह मिली है.

'मिडनाइट्स चिल्ड्रेन' को 1981 का बुकर पुरस्कार मिला था और इस समय पाठकों की पसंद में यह सबसे ऊपर चल रही है.

इस किताब को 1993 में दिए गए ख़ास पुरस्कार 'बुकर ऑफ़ बुकर्स' के लिए भी चुना गया था.

कोइज़ी की 'डिसग्रेस'

जेएम कोइज़ी
कोइज़ी के उपन्यास 'डिसग्रेस' को वर्ष 2003 में साहित्य का नोबेल पुरस्कार भी मिला था

'सर्वश्रेष्ठ में सर्वश्रेष्ठ' पुरस्कार की दौड़ में शामिल सबसे नया उपन्यास दक्षिण अफ़्रीकी मूल के लेखक जेएम कोइज़ी की 'डिसग्रेस' है जिसे वर्ष 1999 का बुकर पुरस्कार दिया गया था.

पाठकों की दूसरी पसंद दिख रही कोइज़ी की 'डिसग्रेस' को वर्ष 2003 में साहित्य का नोबल पुरस्कार भी मिला था.

इसके अलावा जो और तीन किताबें पाठकों की वोटिंग की कसौटी पर डाली गई हैं उनमें दक्षिण अफ़्रीकी लेखक नैडिन गोर्डीमर की 'द् कंजर्वेशनिस्ट', ऑस्ट्रेलियाई लेखक पीटर केरी की 'ऑस्कर एंड ल्युसिंडा' और ब्रिटिश लेखक पैट बार्कर की 'द् घोस्ट रोड' शामिल है.

छह किताबों को चुनने वाले निर्णायक मंडल की प्रमुख विक्टोरिया ग्लेंडिंनिंग ने कहा कि 41 बुकर विजेता उपन्यासों में छह को चुनना काफ़ी मुश्किल काम था.

विक्टोरिया ने कहा "इन छह में सबसे महत्वपूर्ण और आनंददायी किताब कौन सी है, इसका फ़ैसला पाठकों पर निर्भर करता है."

ऐन एनराइटऐन एनराइट को बुकर
आयरिश लेखिका ऐन एनराइट को मिला है इस बार प्रतिष्ठित बुकर पुरस्कार.
किरण देसाईकिरण देसाई को बुकर
किरण देसाई को उनके उपन्यास के लिए बुकर पुरस्कार दिया गया है.
इस्माइल कादरेकादरे को बुकर
अल्बानिया के इस्माइल कादरे पहले अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार के लिए चुने गए हैं.
डीबीसी पियरपियर को बुकर
इस वर्ष का बुकर पुरस्कार ऑस्ट्रेलियाई लेखक डीबीसी पियर को मिला है.
इससे जुड़ी ख़बरें
सोचती कुछ हूँ, लिख कुछ जाता है...
06 दिसंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सर सलमान की चौथी शादी टूटी
02 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
लड़ाई हम और तुम के बीच
22 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सलमान रुश्दी बुकर की दौड़ से बाहर
09 सितंबर, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस
समलैंगिकों की कहानी को बुकर पुरस्कार
20 अक्तूबर, 2004 | मनोरंजन एक्सप्रेस
रुश्दी के ख़िलाफ़ फ़तवा बरक़रार
15 फ़रवरी, 2003 | पहला पन्ना
पाई पटेल ने दिलवाया बुकर
23 अक्तूबर, 2002 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>