|
सर सलमान की चौथी शादी टूटी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय मूल के जाने-माने लेखक सलमान रुश्दी अपनी चौथी पत्नी से तलाक़ लेने जा रहे हैं. हाल ही में 'सर' की उपाधि दिए जाने पर छिड़े विवाद की वजह से चर्चा में रहे सलमान रुश्दी की प्रवक्ता ने पत्रकारों को यह जानकारी दी. प्रवक्ता का कहना है कि ऐसा उनकी पत्नी पद्मलक्ष्मी के अनुरोध पर किया जा रहा है. प्रवक्ता जिन ऑ ने कहा, "सलमान रुश्दी तलाक़ के लिए राज़ी हो गए हैं क्योंकि उनकी पत्नी ने इस रिश्ते को ख़त्म करने का फ़ैसला किया है." सलमान रुश्दी ने अपनी प्रवक्ता के माध्यम से अनुरोध किया है कि "मीडिया इस कठिन समय में उनकी निजता का सम्मान करे." मॉडल पद्मलक्ष्मी और मुंबई में जन्मे सलमान रुश्दी की शादी 2004 में न्यूयॉर्क में हिंदू रीति से संपन्न हुई थी. 37 वर्षीय पद्मलक्ष्मी ने 'बूम' और 'मिस्ट्रेस ऑफ़ स्पाइसेज़' जैसी फ़िल्मों में काम करने के अलावा पाककला पर एक किताब भी लिखी है. तीन वर्ष पहले सलमान रुश्दी ने अपने जीवन में चौथी शादी रचाई थी जो पद्मा की पहली शादी थी. 1988 में सैटेनिक वर्सेज उपन्यास लिखने के बाद ईरान ने इसे इस्लाम विरोधी बताते हुए उनके ख़िलाफ़ फ़तवा जारी कर दिया था. पिछले महीने उन्हें सर की उपाधि दिए जाने पर पाकिस्तान और ईरान सहित कई इस्लामी देशों ने कड़ा एतराज़ किया था लेकिन ब्रिटेन अपने फ़ैसले को सही ठहराया. |
इससे जुड़ी ख़बरें रुश्दी के सम्मान पर ईरान को आपत्ति17 जून, 2007 | पहला पन्ना रुश्दी का सम्मान वापस लेने की माँग18 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस सलमान रुश्दी को 'नाइटहुड'16 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस इस्लाम में सुधार ज़रूरीः रुश्दी11 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना सलमान रुश्दी बुकर की दौड़ से बाहर09 सितंबर, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस रूश्दी लिखेंगे कहानी, प्रेमिका हीरोइन15 जनवरी, 2004 | मनोरंजन एक्सप्रेस सलमान रुश्दी का मुंबई में विरोध12 जनवरी, 2004 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||