|
सलमान रुश्दी बुकर की दौड़ से बाहर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इस वर्ष के बुकर पुरस्कारों के लिए ज़ेडी स्मिथ और जूलियन बार्न्स शॉर्टलिस्ट किए गए लोगों की सूची तक पहुँचने में सफल रहे हैं जबकि सलमान रुश्दी और इयान मैकइवान इस दौड़ से बाहर हो गए हैं. इस सूची में जिन अन्य लोगों का नाम शामिल है वे हैं-काज़ुओ इशिगुरो, अली स्मिथ, सेबास्चियन बैरी और जॉन बैनविल. बुकर पुरस्कार पाने वाले को पचास हज़ार पाउंड की राशि मिलेगी. निर्णायक मंडल के अध्यक्ष जॉन सदरलैंड का कहना है, "यह शॉर्टलिस्ट इस समय रचे जा रहे साहित्य की उत्कृष्टता ज़ाहिर करती है". उनका कहना था कि इस वर्ष यह सूची तैयार करना कोई आसान काम नहीं था. बस हमारे ज़हन में यह बात थी कि सर्वश्रेष्ठ उपन्यास को पुरस्कृत किया जाना है. उन्होंने कहा, इस साल प्रतियोगिता कितनी कड़ी थी इसका अंदाज़ा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि पिछले तीन विजेताओं की बेहतरीन किताबें इस सूची में जगह नहीं पा सकीं.
बुकर पुरस्कार पर सट्टा लगाने वालों के सबसे चहीते लेखक हैं जूलियन बार्न्स जिनका उपन्यास आर्थर ऐंड जॉर्ज इस सूची में शामिल किया गया है. अपने पहले ही उपन्यास व्हाइट टीथ से चर्चित ज़ेडी स्मिथ को उनकी नई पुस्तक ऑन ब्यूटी के लिए इस सूची में जगह मिली है. भारतीय मूल के लेखक सलमान रुश्दी अपने उपन्यास मिडनाइट्स चिल्ड्रेन के लिए पहले ही बुकर पुरस्कार हासिल कर चुके हैं. इस बार उनकी किताब शालीमार द क्लाउन इस दौड़ में शामिल थी लेकिन वह शॉर्टलिस्ट नहीं हो पाई. इस वर्ष के विजेता का ऐलान दस अक्तूबर को लंदन में एक समारोह में किया जाएगा. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||