BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'लॉर्ड ऑफ़ द रिंग्स' ब्रिटेन में सबसे लोकप्रिय
'लॉर्ड ऑफ़ द रिंग्स' फ़िल्म का एक दृश्य
'लॉर्ड ऑफ़ द रिंग्स' फ़िल्म को भी कई पुरस्कार मिले

जेआरआर टॉकिन की किताब 'लॉर्ड ऑफ़ द रिंग्स' को ब्रिटेन की सबसे लोकप्रिय किताब चुना गया है.

बीबीसी के एक सर्वेक्षण के बाद शनिवार की रात यह घोषणा की गई.

लोकप्रियता में इस किताब ने जेन ऑस्टिन की किताब 'प्राइड एंड प्रेज्यूडिस' को पीछे छोड़ दिया और यह दूसरे स्थान पर रही.

इस सर्वेक्षण में भाग लेने वालों में 23 फ़ीसदी लोगों ने यानी 1,74, 000 लोगों ने 'लॉर्ड ऑफ़ द रिंग्स' को अपना मत दिया जबकि 'प्राइड एंड प्रेज्यूडिस' को 1,35,00 लोगों ने अपनी पसंद बताया.

फ़िलिप पुलमैन की तीन किस्तों में प्रकाशित किताब 'हिज़ डार्क मटेरियल्स' 63,000 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रही.

डगलस एडम्स की किताब 'द हिचहाइकर्स गाइड' चौथे और जेके रोलिंग्स की किताब 'हैरी पॉटर एंड गॉब्लेट ऑफ़ फ़ायर' पाँचवे स्थान पर रही.

सर्वेक्षण

बीबीसी के इस सर्वेक्षण को 'बिग रीड पोल' का नाम दिया गया था.

इसकी शुरुआत गत अप्रेल में की गई थी जब 1,40,000 लोगों ने अपने मत देकर सौ किताबों को चुना था.

इन सौ किताबों में से पहले 21 किताबों को चुना गया और अब सबसे लोकप्रिय किताब के रुप में 'लॉर्ड ऑफ़ द रिंग्स' का चयन हुआ.

उल्लेखनीय है कि इस किताब पर बनी फ़िल्म ख़ासी चर्चित रही और इसे सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म के कई पुरस्कार मिले.

कम ही लोगों को पता होगा कि 'लॉर्ड ऑफ़ द रिंग्स' को पहली बार प्रकाशक ने छापने से इंकार कर दिया था लेकिन लेखक जेआरआर टॉकिन के कई प्रयासों के बाद इसे प्रकाशित किया गया.

जेआरआर टॉकिन 1892 में अफ़्रीका में पैदा हुए और जब वे इंग्लैंड आए तो उनकी उम्र तीन वर्ष थी.

जब वे चार साल के थे तब उनके पिता का देहांत हो गया और जब वे 12 साल के हुए तो उनकी माँ नहीं रहीं.

वे पहले विश्व युद्ध के दौरान फ़ौज में थे और फिर लीड्स विश्वविद्यालय में अंग्रेज़ी के प्रोफ़ेसर हो गए.

किताब के पहले दो हिस्से 'फ़ैलोशिप ऑफ़ द रिंग्स' और 'द टू टॉवर्स' का प्रकाशन एक साथ 1954 में हुआ था और तीसरा भाग 'रिटर्न ऑफ़ द किंग' एक साल बाद प्रकाशित हुआ.

टॉकिन का निधन 1973 में हुआ.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>