|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रूश्दी लिखेंगे कहानी, प्रेमिका हीरोइन
जाने-माने लेखक सलमान रूश्दी अब फ़िल्मों में भी अपनी क़लम का जादू दिखाएँगे. रूश्दी एक फ़िल्म की पटकथा लिखेंगे जो उनकी ही एक कहानी पर बन रही है. इस फ़िल्म में मुख्य किरदार उनकी प्रेमिका पद्मा लक्ष्मी निभाएँगी. 'द फ़ायरबर्ड्स नेस्ट' नाम की उनकी कहानी पर बननेवाली इस फ़िल्म का निर्देशन अपूर्व लखिया करेंगे. फ़िल्म
रूश्दी की कहानी पर बननेवाली फ़िल्म एक अधिक उम्र के आदमी और एक जवान औरत के प्यार की कहानी है. पद्मालक्ष्मी भी सलमान रूश्दी से उम्र में लगभग 25 साल छोटी हैं. मगर फ़िल्म निर्देशक अपूर्व लखिया का कहना है कि इस फ़िल्म का रूश्दी के व्यक्तिगत जीवन से कोई संबंध नहीं है. लखिया ने कहा,"ये अलग-अलग संस्कृतियों के लोगों की एक मज़ेदार प्रेम कहानी है". अपूर्व लखिया ने पिछले वर्ष अपनी पहली फ़िल्म 'मुंबई से आया मेरा दोस्त' का निर्देशन किया था. इससे पहले वे 'कामसूत्र' में मीरा नायर और 'लगान' में आशुतोष गोवारिकर के सहायक के तौर पर काम कर चुके हैं. पद्मालक्ष्मी पद्मालक्ष्मी मॉडल रह चुकी हैं और पिछले वर्ष उन्होंने कैज़द गुस्ताद की फ़िल्म 'बूम' में भी काम किया था. इसके पहले भी वे कुछ अंग्रेज़ी फ़िल्मों में काम कर चुकी हैं. सलमान रूश्दी से उनकी मुलाक़ात 1999 में एक पार्टी के दौरान हुई थी. पहली फ़िल्म द फ़ायरबर्डस नेस्ट 1997 में प्रकाशित हुई थी. इसके पहले पिछले साल उनके उपन्यास मिडनाइट्स चिल्ड्रेन पर नाटक भी तैयार किया गया था. सलमान रूश्दी के उपन्यास 'द सैटेनिक वर्सेज़' पर काफ़ी विवाद खड़ा हुआ था जिसके बाद 1989 में ईरानी नेता आयतोल्ला खुमैनी ने उनके ख़िलाफ़ फ़तवा जारी कर दिया था. अभी भी मुस्लिम जगत में कहीं-कहीं रूश्दी को लेकर नाराज़गी है और पिछले सोमावार को जब वे मुंबई आए थे तो कोई 100 लोगों ने उनका विरोध भी किया. 52 वर्षीय रूश्दी का जन्म मुंबई में ही हुआ था. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||