|
'गजनी' को मिली बेहतरीन ओपनिंग | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आमिर ख़ान की बहुप्रतिक्षित फ़िल्म 'गजनी' को भारत सहित दुनिया के कई देशों में बेहतरीन ओपनिंग मिली है. 'गजनी' एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जिसकी कुछ समय के लिए यादाश्त चली जाती है. फ़िल्म विश्लेषक आमोद मेहरा ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा कि 'गजनी' को दुनिया भर में बेहतरीन ओपनिंग मिली है. उन्होंने बताया कि थोड़ी लंबी होने के बावज़ूद बेहतरीन ढंग से बनाई गई फ़िल्म हैं. फ़िल्म व्यापार से जुड़े सूत्रों के मुताबिक़ दुनियाभर में 'गजनी' को क़रीब डेढ़ हज़ार प्रिंटों के साथ रिलीज़ किया गया है. बुधवार को देशभर में हुए इसके विशेष शो में इसे ज़बरदस्त सराहना मिली थी. सराहना फ़िल्म समीक्षकों का कहना है कि इसकी कहानी में कुछ कमी के बाद भी यह एक बेहतरीन फ़िल्म है. उनका कहना है कि फ़िल्म की हीरोइन आसिन ने भी अच्छा काम किया है और उन्होंने बॉलीवुड की अन्य अभिनेत्रियों के लिए ख़तरे की घंटी बजा दी है. समीक्षकों के अनुसार अभिनेता आमिर ख़ान इस फ़िल्म की जान हैं लेकिन फ़िल्म की लंबाई आधा घंटा कम होनी चाहिए थी. विवादों में फंसी इस फ़िल्म के रिलीज़ पर लगी रोक को मद्रास हाईकोर्ट ने हटा लिया है और बांबे हाईकोर्ट ने इसकी रिलीज़ पर बुधवार को स्टे देने से इनकार कर दिया था. तीन घंटे चार मिनट की इस फ़िल्म के लेखक और निर्देशक हैं एआर मुरुगादॉस. यह 2005 में इसी नाम से तमिल में बनी फ़िल्म की रीमेक है. तमिल फ़िल्म में अभिनेता सूर्या और अभिनेत्री आसिन ने काम किया था. |
इससे जुड़ी ख़बरें हिल गए हैं आमिर ख़ान08 दिसंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस किस्मत की धनी आसिन18 दिसंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस गज़नी स्टाइल में आमिर ने काटे बाल21 दिसंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस सलमान ने गजनी को 'ब्लॉक बस्टर' कहा24 दिसंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस आमिर की 'गजनी' मुश्किल में फंसी24 दिसंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस गजनी 25 दिसंबर को ही रिलीज़ होगी24 दिसंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस स्टारडम की दुनिया से परे रहूँगी: अनुष्का23 दिसंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस मुंबई हमले पर फिल्में बनाने की होड़17 दिसंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||