|
गजनी 25 दिसंबर को ही रिलीज़ होगी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विवाद में फँसी आमिर ख़ान की बहुचर्चित फिल्म ‘गजनी’ 25 दिसंबर को तय कार्यक्रम के अनुसार ही रिलीज़ हो रही है. इससे पहले मद्रास हाईकोर्ट ने कॉपीराइट उल्लंघन के मामले में फ़िल्म की रिलीज़ पर अंतरिम रोक लगा दी थी. लेकिन बुधवार को हुई सुनावई में कोर्ट ने रिलीज़ की अनुमति दे दी. अगली सुनवाई छह जनवरी को होगी. ये याचिका तमिल में मूल फ़िल्म के निर्माता ए चंद्रशेखर ने दायर की थी. फ़िल्म गजनी तमिल में इसी नाम से बनी फ़िल्म का रीमेक है. याचिकाकर्ता की दलील थी कि उन्होंने किसी को भी अपनी फ़िल्म का रीमेक बनाने के लिए अधिकृत नहीं किया है. उन्होंने आरोप लगाया था कि गजनी के निर्माता निर्देशक ने कॉपीराइट क़ानून का उल्लंघन किया है. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार मुंबई में भी केबीसी पिक्चर्स नाम की एक कंपनी ने भी हाईकोर्ट में याचिका दायर करके दावा किया था कि उसके पास 'गजनी' की कहानी और स्क्रीनप्ले का कापीराइट है. याचिका में अनुरोध किया गया था कि हिंदी में बनी आमिर ख़ान की फ़िल्म 'गजनी' की रिलीज़ पर रोक लगाई जाए. योजना के मुताबिक फ़िल्म को 25 दिसंबर को ही रिलीज़ होना था लेकिन 24 दिसंबर को अदालत ने रिलीज़ पर रोक लगा दी. पर अब नए आदेश के मुताबिक गजनी तय कार्यक्रम के अनुसार 25 दिसंबर को ही रिलीज़ की जा सकती है. मुरुगादोस ने मूल तमिल फ़िल्म 'गजनी' का भी निर्देशन किया था जिसमें अभिनेता सूर्या ने अभिनेत्री आसिन के साथ मुख्य भूमिका की थी. |
इससे जुड़ी ख़बरें किस्मत की धनी आसिन18 दिसंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस हिल गए हैं आमिर ख़ान08 दिसंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस ज़िंदगी फिर भी चलती रहती है....01 दिसंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस मुंबई हमलों से बॉलीवुड में भी सिहरन29 नवंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस भगवान भरोसे चमत्कार भी नहीं24 नवंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस अपनी ओर से पूरी कोशिश करूंगाः आमिर 22 सितंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस ऑस्कर की होड़ में 'तारे ज़मीं पर'20 सितंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||