|
ऑस्कर की होड़ में 'तारे ज़मीं पर' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आमिर ख़ान की फ़िल्म 'तारे ज़मीं पर' ऑस्कर पाने की होड़ में शामिल हो गई है. भारत से विदेशी भाषा की श्रेष्ठ फ़िल्मों की श्रेणी में इसे प्रवेश मिलेगा. शनिवार शाम मुंबई में फ़िल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया की तरफ़ से फ़िल्म निर्माता सुनील दर्शन ने इसकी घोषणा की. मानसिक तौर पर अविकसित बच्चे (डाइसलेक्सिया) की कहानी को बयाँ करती इस फ़िल्म का निर्देशन आमिर ख़ान ने किया था और फ़िल्म में आमिर ने ख़ुद प्रभावशाली भूमिका अदा की. इस फ़िल्म में डाइसलेक्सिया पीड़ित बच्चे का किरदार निभाने वाले दर्शील सफारी की अदाकारी को खूब सराहा गया. 2007 में रिलीज़ हुई तारे ज़मीं पर की पटकथा लिखी थी अमोल गुप्ते ने. आमिर ख़ान के मुताबिक बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई इस फ़िल्म ने एक अरब 31 करोड़ रूपए का कारोबार किया. दूसरा मौका आमिर ख़ान प्रोडक्शन की पिछली फ़िल्म लगान ऑस्कर की इस श्रेणी में नामांकित हुई थी.
इस बार भारत की ओर से ऑस्कर के लिए प्रवेश पाने की होड़ में कुल नौ फ़िल्में थीं. मुख्य होड़ तारे ज़मीं पर और नीरज पांडे की 'ए वेडनेस डे' के बीच थी. अन्य फ़िल्मों में आमिर खान के मित्र और उनकी पिछली फ़िल्म लगान के निर्देशक आशुतोष गोवारीकर की जोधा अकबर, अभिषेक कपूर की रॉक ऑन, सुभाष घई की ब्लैक एंड ह्वाइट, निशिकांत कामथ की मुंबई मेरी जान पर भी विचार हुआ. 81वाँ ऑस्कर पुरस्कार समारोह 22 फरवरी 2009 को आयोजित किया जाएगा. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'फ़िल्म चुनने के लिए ज़रूरी है अच्छी स्क्रिप्ट'01 जुलाई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस पाकिस्तानी ज़मीन पर तारे.. नहीं18 मार्च, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस नन्हा दर्शील देगा किंग खान को टक्कर06 फ़रवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस वडोदरा में 'तारे ज़मीं पर' का विरोध21 दिसंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस दर्शकों के बीच 'तारे ज़मीन पर'21 दिसंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||