BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 21 दिसंबर, 2008 को 20:38 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
गज़नी स्टाइल में आमिर ने काटे बाल
आमिर ख़ान

इसी हफ़्ते रिलीज़ हो रही अपनी फ़िल्म गज़नी के प्रोमोशन के लिए आमिर ख़ान ने नायाब तरीका निकाला. वो नाई के किरदार में बाल काटते नज़र आए.

इस फ़िल्म के रिलीज़ होने से पहले ही आमिर के हेयर स्टाइल की चर्चा चारों ओर हो रही है.

और शायद आमिर ने इसी को भुनाने की ठानी. वो पहुँच गए दिल्ली के बंगाली मार्केट में.

वहाँ भी किसी शोरूम या बंद कमरे में नहीं बल्कि खुले आकाश के नीचे पेड़ की छाँव में.

 क्या सचिन, अमिताभ ने कभी अपने को नंबर वन कहा, नहीं. जो नंबर वन होते हैं वो कभी कहते नहीं. जो नहीं होते हैं उन्हें बार-बार यह कहने की ज़रूरत पड़ती है
आमिक ख़ान

उन्हें देखने सैंकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई और फिर आमिर ने की बाल काटने की पेशकश.

लेकिन शर्त ये थी कि वो सिर्फ़ गज़नी स्टाइल में ही बाल काटेंगे. फिर क्या था कई युवक सामने आए और आमिर ने कटिंग मशीन से अपना काम शुरु कर दिया.

इस काम में आमिर के हेयरड्रेसर उनकी मदद करते नज़र आए. उन्होंने वहाँ मौजूद लड़कियों से कहा, 'कोई लड़की है जिसे गज़नी लुक चाहिए'. लेकिन कोई सामने नहीं आया.

उन्होंने जब भीड़ से पूछा कि क्या वो उनके आठ 'एब्स' देखना चाहते हैं, तो जवाब आया हाँ लेकिन उन्होंने बड़े ही साफगोई से कहा, "मैं ये नहीं कर सकता. ये तो सलमान ही कर सकते हैं".

जब लोगों ने सवाल किया कि क्या वो अपने को नंबर वन मानते हैं, तो उनका जवाब था, "क्या सचिन, अमिताभ ने कभी अपने को नंबर वन कहा, नहीं. जो नंबर वन होते हैं वो कभी कहते नहीं. जो नहीं होते हैं उन्हें बार-बार यह कहने की ज़रूरत पड़ती है."

आमिर ख़ानहिल गए हैं आमिर
आमिर मुंबई हमलों से हिल गए हैं. उन्होंने गजनी का प्रोमोशन आगे खिसका दिया.
कैलाश खेरज़िंदगी तो चलती है...
चर्चित गायक कैलाश खेर ने वो कर दिखाया जो शायद बहुत कम लोग करते.
शाहरुख़ ख़ानप्रोमोशन का नया तरीक़ा
अब फ़िल्म निर्माता नहीं बल्कि अभिनेता फ़िल्म के प्रोमो लांच कर रहे हैं.
तारे ज़मीं परतारे ज़मीं पर..
आमिर ने कहा ऑस्कर में देश का नाम रौशन करने की वे पूरी कोशिश करेंगे.
तारे ज़मीं परतारे ज़मीं पर..
..भारत की ओर से विदेशी भाषा की श्रेणी में ऑस्कर के लिए भेजी जाएगी.
इससे जुड़ी ख़बरें
मुंबई हमले पर फिल्में बनाने की होड़
17 दिसंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>