|
गज़नी स्टाइल में आमिर ने काटे बाल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसी हफ़्ते रिलीज़ हो रही अपनी फ़िल्म गज़नी के प्रोमोशन के लिए आमिर ख़ान ने नायाब तरीका निकाला. वो नाई के किरदार में बाल काटते नज़र आए. इस फ़िल्म के रिलीज़ होने से पहले ही आमिर के हेयर स्टाइल की चर्चा चारों ओर हो रही है. और शायद आमिर ने इसी को भुनाने की ठानी. वो पहुँच गए दिल्ली के बंगाली मार्केट में. वहाँ भी किसी शोरूम या बंद कमरे में नहीं बल्कि खुले आकाश के नीचे पेड़ की छाँव में. उन्हें देखने सैंकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई और फिर आमिर ने की बाल काटने की पेशकश. लेकिन शर्त ये थी कि वो सिर्फ़ गज़नी स्टाइल में ही बाल काटेंगे. फिर क्या था कई युवक सामने आए और आमिर ने कटिंग मशीन से अपना काम शुरु कर दिया. इस काम में आमिर के हेयरड्रेसर उनकी मदद करते नज़र आए. उन्होंने वहाँ मौजूद लड़कियों से कहा, 'कोई लड़की है जिसे गज़नी लुक चाहिए'. लेकिन कोई सामने नहीं आया. उन्होंने जब भीड़ से पूछा कि क्या वो उनके आठ 'एब्स' देखना चाहते हैं, तो जवाब आया हाँ लेकिन उन्होंने बड़े ही साफगोई से कहा, "मैं ये नहीं कर सकता. ये तो सलमान ही कर सकते हैं". जब लोगों ने सवाल किया कि क्या वो अपने को नंबर वन मानते हैं, तो उनका जवाब था, "क्या सचिन, अमिताभ ने कभी अपने को नंबर वन कहा, नहीं. जो नंबर वन होते हैं वो कभी कहते नहीं. जो नहीं होते हैं उन्हें बार-बार यह कहने की ज़रूरत पड़ती है." |
इससे जुड़ी ख़बरें मुंबई हमले पर फिल्में बनाने की होड़17 दिसंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस शाहरुख़ अपने आपको 'रब दे...' के सूरी जैसा मानते हैं 15 दिसंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||