|
शाहरुख़ अपने आपको 'रब दे...' के सूरी जैसा मानते हैं | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
'' मैं रब ने बना दी जोड़ी के सूरी जैसा हूँ जो अपनी पत्नी को अपना प्यार भी ठीक तरीक़े से जता नहीं सकता,'' ये शब्द हैं शाहरुख़ ख़ान के. फ़िल्म के रिलीज़ के बाद सुपरस्टार शाहरुख़ ख़ान ने बताया कि वो फ़िल्मों में भले ही लंबे लंबे प्यार भरे डायलॉग लड़कियों को बोल दें मगर सच्चाई में उनसे ये सब नहीं होता है. शाहरुख़ ने बताया,'' कोई लड़की अगर मुझ से ये कहे कि मेरी आँखों में आँखें डाल कर कहो, आई लव यू तो मैं ऐसा हरगिज़ नहीं कह पाऊँगा.'' ***************************************************************** शाहरुख़ की बतियाँ रब ने बना दी जोड़ी की ही बात करते हुए शाहरुख़ ने एक बड़ी दिलचस्प बात बताई.
ऋतिक रोशन की पत्नी सुज़ैन ने फ़िल्म देखने के बाद पता है कि शाहरुख़ से क्या कहा? पहले तो सुज़ैन को फ़िल्म बेहद पसंद आई और ट्रायल शो के बाद उन्होंने शाहरुख़ को कहा,'' अगर ऋतिक इतने हैंडसम नहीं होते और उनके सिक्स पैक्स एब्स भी नहीं होते तो भी मैं ऋतिक को उतना ही प्यार करती जितना मैं अभी करती हूँ.'' वाह भाई, इस फ़िल्म ने तो फ़िल्म इंडस्ट्री के लोगों की निजी जिंदगी को खुले में लाकर रख दिया है. ***************************************************************** अक्षय कुमार की खुशी चांदनी चौक टू चाइना भले ही अक्षय कुमार की जीवन पर आधारित नहीं हो लेकिन उन्होंने अपने जीवन की कुछ बातें इस फ़िल्म में ज़रूर शामिल की हैं.
आपको याद होगा कि फ़िल्मों में आने से पहले अक्षय बैंकॉक में बावर्ची थे. बैंकॉक शहर उन्हें इतना पसंद है कि जब वहाँ चांदनी चौक टू चायना की शूटिंग हुई तो अक्षय को बहुत मज़ा आया. उनका कहना है कि लोग उन्हें इतना प्यार देते हैं कि अगर वो भारत के निवासी नहीं होते तो थाइलैंड को अपना देश बोलने में उन्हें सबसे ज्यादा खुशी होती. ***************************************************************** अस्मित पटेल की व्यस्तता मानो या नो मानो पर अमीशा पटेल के भाई अस्मित पटेल के पास शूटिंग के लिए तारीख़ नहीं हैं.
आप भी भौंचक रह गए, अरे बात ही कुछ ऐसी है. एक निर्माता ने अस्मित पटेल को अपनी फ़िल्म के लिए साइन तो कर लिया लेकिन उसके बाद अस्मित उन्हें शूटिंग की तारीख़ों के लिए इतना परेशान करने लगे कि निर्माता ने निर्माताओं की एसोसिएशन में उनके ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज की और अस्मित से उनके पैसे लौटाने के लिए कहा. निर्माता ने जो किया वो स्वाभाविक था, मगर हैरानी वाली बात है तो ये है कि आख़िर अस्मित पटेल पास तारीख़ें क्यों नहीं हैं. हम तो सोच रहे थे कि अस्मित कुछ बेधड़क दे सकते हैं तो वे हैं शूटिंग की तारीख़ें. या फिर हो सकता है कि वो भी त्रिमूर्ति की राखी की तरह आजकल कमला कर रहे हों. उस फ़िल्म में राखी से जब एक सवाल पूछा जाता है तो वो आजकल क्या कर रही हैं कि वो कहती हैं,'' मैं आजकल कमला कर रही हूँ, कहते हैं जो लोग कुछ नहीं करते, वो कमला करते हैं तो मैं भी आजकल कमला कर रही हूँ.'' शायद हमारे अस्मित पटेल भी आजकल इतने व्यस्त हैं कि उनके पास फ़िल्मों के लिए न तो वक्त है और ही तारीख़ें. ***************************************************************** एकता की चाहत एकता कपूर ने टीवी में खूब नाम और पैसा कमाया है लेकिन फ़िल्म निर्माण में न तो उनका नाम हुआ और न ही पैसा बनाया बल्कि करोड़ों रुपए का घाटा ज़रूर हुआ.
शायद इसी वजह से उन्होंने अपनी फ़िल्म डिवीजन की पूरी टीम को बदल डाला है. उनके मामा रमेश सिप्पी जो मुंबई के जाने माने वितरक भी हैं, वो उनकी फ़िल्म निर्माण कंपनी के सीईओ हैं, मगर कुछ दिनों पहले उन्होंने सिप्पी से उम्र और अनुभव दोनों में कम एक शख्स को कंपनी का सीईओ बना दिया. ये देख रमेश सिप्पी और उनकी सारी टीम ने इस्तीफ़ा दे दिया और एकता कपूर ने खुशी खुशी मंजूर भी कर लिया. कहा जा रहा है कि एकता जो चाहती थीं, वैसा ही हो गया. ***************************************************************** दो क़दम आगे जॉन जॉन अब्राहम ने करन जौहर की दोस्ताना में अपने शरीर का खुले आम प्रदर्शन किया था, यश चोपड़ा की आनेवाली फ़िल्म न्यूयॉर्क में वो एक क़दम आगे बढ़ गए हैं.
जी हाँ, फ़िल्म न्यूयॉर्क में जॉन को नंगा दिखाया जाएगा. इस फ़िल्म में जॉन को न्यूयॉर्क की एक जेल में क़ैद किया जाता है और एक सीन में वो बिना कोई कपड़े पहने लेटे हुए दिखाए जाएँगे. उन्हें जेल में इतना प्रताड़ित किया जाता है कि एक सीन में वो रोते और चिल्लाते नज़र आएँगे. अगर ऐसा ही चलता रहा तो जॉन अब्राहम को बॉलीवुड का नया पिनअप बॉय का ख़िताब जल्द मिल जाएगा. |
इससे जुड़ी ख़बरें एक मुलाक़ात श्याम बेनेगल के साथ07 दिसंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'अल्लाह और मुल्ला का इस्लाम'06 दिसंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस पाकिस्तानी हास्य अभिनेता स्वदेश लौटे05 दिसंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस मुंबई हमलों की मार फ़िल्मों पर भी04 दिसंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस हमलों के बाद सहमीं फ़िल्मी हस्तियाँ 03 दिसंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस ब्रिटनी ओबामा से ज़्यादा लोकप्रिय!02 दिसंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'चरमपंथियों से बातचीत का प्रसारण ग़लत नहीं'30 नवंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस अब परदेस में भी जलवा20 नवंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||