|
ब्रिटनी ओबामा से ज़्यादा लोकप्रिय! | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बराक़ ओबामा ने भले ही पहले अश्वेत अमरीकी राष्ट्रपति निर्वाचित होकर इतिहास में नाम दर्ज कराया हो लेकिन इंटरनेट खोज की दुनिया में चर्चित ब्रितानी गायिका ब्रिटनी स्पीयर्स ने उन्हें पछाड़ दिया है. पिछले एक साल के दौरान याहू डॉट कॉम पोर्टल पर हुई अरबों खोजों में ओबामा का नम्बर ब्रिटनी और वर्ल्ड रेस्लिंग एंटरटेनमेंट के बाद तीसरा है. हालाँकि राजनीकिर नेताओं के लिए 2008 के दौरान की गई खोजों में ओबामा पहले नम्बर पर हैं. सबसे ज़्यादा पढ़े जाने वाले समाचारों में तूफ़ान, केली और केसी एंथनी और 2008 के चुनाव रहे. याहू वैब लाइफ़ के संपादक हीथर काबो कहते हैं, "लोग हर दिन दुनिया के बारे में और ज़्यादा जानने के लिए वैब पर आते हैं." वे कहती हैं, "उनकी खोजें हमें यह बताती हैं कि 2008 में किस समाचार, किस घटना और किस व्यक्तित्व ने प्रभाव छोड़ा. इस साल लोगों को अमरीका के ऐतिहासिक राष्ट्रपति चुनावों और ओलंपिक ने प्रभावित किया." उन्मादी और अस्थिर वर्ष उन्होंने कहा कि लोगों ने आर्थिक घटनाओं को भी क़रीब से जाना और प्रभावशाली और हॉलीवुड व्यक्तित्वों के बारे में हो रही गपशप की और ऑनलाइन खेलों का खूब आनंद लिया. याहू ने इन खोजों की सही संख्या नहीं बताई लेकिन कहा कि इसके लिए असंख्य शर्तों का पालन करना होगा. याहू बज़ की वरिष्ठ संपादक वेरा चैन कहती हैं, "2008 बहुत उन्मादी, अस्थिर और उम्मीदों के विपरीत साल रहा. जब मैने इस बारे में शोध किया तो मुझे इतनी सारी बातें दिखीं जिनमें से सारी मुझे याद भी नहीं रहीं हैं. जब मैं याद करती हूँ तो लगता है कि वाह, यह सब कुछ एक ही साल में हो गया." पिछले सात-आठ सालों से ब्रिटनी स्पीयर्स ही सबसे ज़्यादा लोकप्रिय खोज बनी हुई हैं. इस गायिका की परेशानियों भरी निजी ज़िंदगी के बारे में जनता ने काफ़ी रुचि ली. इसमें ब्रिटनी के अपने पूर्व पति से बच्चे का अधिकार लेने, सुधार गृह में रहने और पापाराज़ी से नोंकझोंक इत्यादि मामले शामिल है. चैन ने बीबीसी से कहा, "वह पिछले साल गलत वजहों से पहले नंबर पर थी जबकि इस बार सही वजहों से पहले नंबर पर है." याहू के अनुसार, "खोज के इतिहास में ब्रिटनी के पहले नंबर पर होने के बावजूद वर्ष 2008 राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित ओबामा का भी रहा. वे व्यक्तिगत खोजों में दूसरे नंबर पर और हर तरह की खोजों में तीसरे नंबर पर रहे." |
इससे जुड़ी ख़बरें स्कारलेट ने रेनॉल्ड्स से शादी की29 सितंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'पिट और जोली सबसे प्रभावशाली'16 सितंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस जोली ने दिया जुड़वाँ बच्चों को जन्म 13 जुलाई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस हॉलीवुड तक बॉलीवुड की उड़ान22 मई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस मारिया केरी की शादी पर संशय 04 मई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस पर्दे पर फिर बिखरा जूलिया रॉबर्ट्स का जादू02 जनवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस टॉम क्रूज़ पर जर्मनी में लगा प्रतिबंध हटा 14 सितंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस सबसे सेक्सी...एंजेलीना जोली, और कौन..?24 फ़रवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||