|
'पिट और जोली सबसे प्रभावशाली' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
वर्ष 2009 के लिए प्रकाशित होने वाली गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड किताब की मानें तो हॉलीवुड के चर्चित अभिनेता ब्रैड पिट दुनिया के 'सबसे प्रभावशाली अभिनेता' हैं. यह किताब अगले हफ़्ते रिलीज़ होगी. ब्रैड पिट की पार्टनर और चर्चित अभिनेत्री एंजलीना जोली ब्रैड पिट से पीछे नहीं हैं. उन्हें सबसे प्रभावशाली अभिनेत्री का ख़िताब मिला है. इस ख़िताब के साथ ही उन्होंने ब्रैड पिट की पूर्व पत्नी जेनिफ़र एनिस्टन को प्रभावशाली अभिनेत्री होने की दौड़ में पछाड़ दिया है. हॉलीवुड अभिनेता सैमुएल एल जैक्सन ने सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले अभिनेता के रुप में एक नया विश्व रिकार्ड बनाया है. उनकी आमदनी क़रीब चार अरब डॉलर है. पिछले वर्ष रिलीज़ होने वाली फ़िल्म 'ट्रांसफॉर्मर' को इंटरनेट के ज़रिए सबसे ज्यादा डॉउनलोड किया गया था. गिनीज़ रिकार्ड के अनुसार टिम बर्टन और जॉनी डेप की जोड़ी रुपहले परदे पर बनने वाली अब तक की सबसे फ़ायदा देने वाली जोड़ी रही है. ब्रितानी अभिनेता हग लौरी और क्रिस्टोफ़र 'हॉलीवुड के टॉप अभिनेता' हैं. मंजे हुए उम्रदराज़ ली ऐसे अभिनेता हैं जो सबसे ज्यादा लोगों से संपर्क में रहते हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें गिटारवादकों का 'सबसे बड़ा' जमावड़ा26 अक्तूबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस जोली-पिट को देखने भीड़ उमड़ी06 अक्तूबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस वेनिस में केट और पिट को ख़िताब09 सितंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस हाँगकॉंग में ब्रूस ली की मूर्ति लगेगी25 जुलाई, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस विश्व रिकॉर्ड के लिए तीस घंटे गाते रहे08 फ़रवरी, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||