|
गिटारवादकों का 'सबसे बड़ा' जमावड़ा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तरपूर्वी राज्य मेघालय के पहाड़ों में बॉब डिलन का क्लासिक गीत अलग ही अंदाज़ में गूँजा क्योंकि इसके लिए वहाँ 1,730 गिटार वादक इकट्ठे हुए थे. ये सभी गिटार वादक उम्मीद कर रहे हैं कि उनका नाम गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हो जाएगा. उनके सामने चुनौती थी सामूहिक गिटार वादन के पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने की, जो अमरीका के कंसास शहर में 1,721 गिटारवादकों ने बनाया था. यदि गिटार वादकों ने रिकॉर्ड बुक में अपनी जगह बना ली तो यह साल भर में मेघायल के नाम दूसरा रिकॉर्ड होगा. इससे पहले राज्य भर के 7,951 ड्रमवादकों ने इकट्ठे होकर सामूहिक ड्रम वादन का रिकॉर्ड बनाया था. सबसे बड़ा जमावड़ा मेघालय टूरिज़्म डेवलपमेंट फ़ोरम (एमटीडीएफ़) के चेयरमैन आरजी लिंगदोह का दावा है, "दुनिया के इतिहास में यह गिटारवादकों का सबसे बड़ा जमावड़ा था." गिटार वादकों का यह जमावड़ा मेघालय के शरद उत्सव का हिस्सा था जो एमटीडीएफ़ की ओर से हर साल राजधानी शिलांग में मनाया जाता है.
पिछले साल इसी उत्सव के दौरान ड्रम वादकों ने इकट्ठे होकर रिकॉर्ड बनाया था. शुक्रवार को सभी गिटार वादक शिलांग के जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में मिले. इनमें से ज़्यादातर लोग शौकिया गिटार बजाते हैं. शाम के समय गिटार वादकों ने बॉब डिलन का गीत 'नॉकिंग ऑन हेवन्स डोर' बजाया. और संगीत प्रेमियों के राज्य मेघालय के लिए यह स्वाभाविक ही था. क्योंकि पूर्व का स्कॉटलैंड कहे जाने वाले इस राज्य में पिछले 35 सालों से बॉब डिलन का जन्मदिन मनाया जाता रहा है. आयोजकों को इस बात की पुष्टि के लिए अभी कुछ इंतज़ार करना होगा कि उनका नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गया है क्योंकि गिनीज़ बुक का कोई प्रतिनिधि शुक्रवार को शिलांग नहीं पहुँच सका था. अब गिनीज़ बुक के अधिकारियों को इस सामूहिक प्रदर्शन की वीडियो रिकॉर्डिंग भेजी जा रही है. | इससे जुड़ी ख़बरें मैडोना ने किया ऐतिहासिक अनुबंध17 अक्तूबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस यूरोस्टार लाइन की नई रफ़्तार04 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना लगान ने लगाया एक और 'छक्का'27 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस सुनीता ने अंतरिक्ष में रचा इतिहास 16 जून, 2007 | पहला पन्ना रेल की रफ़्तार का नया रिकॉर्ड03 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना सबसे दीर्घायु अमरीकी राष्ट्रपति13 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना फ़ैंटम म्यूज़िकल ने बनाया कीर्तिमान10 जनवरी, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||